अंतरराष्ट्रीय

Trump ने मेक्सिको-कनाडा के ऑटोमोबाइल टैरिफ पर ब्रेक लगाया, नए टैरिफ एक महीने के लिए टाले

इस कदम से अमेरिकी वाहन निर्माताओं और अन्य विदेशी ऑटोमोबाइल कंपनियों को फायदा होगा जो USMCA के नियमों का अनुपालन कर रही हैं।

Published by
एजेंसियां   
Last Updated- March 06, 2025 | 7:49 AM IST

Trump auto tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने जनरल मोटर्स (General Motors) एंव फोर्ड (Ford) के सीईओ और स्टेलैंटिस (Stellantis) के चेयरमैन के साथ बातचीत के बाद नॉर्थ अमेरिका में निर्मित कुछ वाहनों पर टैरिफ एक महीने के लिए टालने पर सहमति जताई है। व्हाइट हाउस ने बुधवार को यह जानकारी दी। ऑटोमोबाइल कंपनियों ने ट्रंप से अनुरोध किया था कि वह मेक्सिको (Mexico) और कनाडा (Canada) से आने वाले उन वाहनों पर 25% टैरिफ माफ करें जो 2020 के यूएस-मेक्सिको-कनाडा समझौते (USMCA) के रूल्स ऑफ ओरिजिन का पालन करते हैं। इस कदम से अमेरिकी वाहन निर्माताओं और अन्य विदेशी ऑटोमोबाइल कंपनियों को फायदा होगा जो इन नियमों का अनुपालन कर रही हैं।

USMCA के तहत आने वाले सभी वाहनों को मिली एक महीने की छूट

समाचार एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट ने मीडिया को बताया, “हम USMCA के तहत आने वाले सभी वाहनों को एक महीने की छूट देने जा रहे हैं, ताकि वे किसी नुकसान में न रहें। प्रतिस्पर्धी टैरिफ (reciprocal tariffs) 2 अप्रैल से प्रभावी होंगे।”

सूत्रों के अनुसार, वाहन निर्माताओं ने अमेरिका में ऑटोमोबाइल निवेश बढ़ाने की पेशकश की है, लेकिन वे टैरिफ और पर्यावरण नीतियों को लेकर स्पष्टता चाहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ट्रंप 2 अप्रैल को अतिरिक्त टैरिफ लगा सकते हैं, जिससे अमेरिकी ऑटो उत्पादन पर बड़ा प्रभाव पड़ सकता है।

Also read: भारत को भी नहीं छोड़ेंगे ट्रम्प, पढ़ें क्या कहा; क्या कनाडा, मेक्सिको जैसा होगा हाल?

अमेरिकी ऑटो उद्योग में हलचल, टैरिफ और निवेश पर बड़ी चर्चा

नॉर्थ अमेरिकी ऑटो सप्लाई चेन अमेरिका, कनाडा और मेक्सिको के बीच गहराई से जुड़ी हुई है, क्योंकि उत्पादन के विभिन्न चरणों में ऑटो पार्ट्स सीमा पार जाते हैं, जिससे वाहन कंपनियां कई टैरिफ के दायरे में आ सकती हैं।

जनरल मोटर्स की सीईओ मैरी बर्रा, फोर्ड के सीईओ जिम फार्ले, फोर्ड के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन बिल फोर्ड और स्टेलैंटिस के चेयरमैन जॉन एल्कान ने मंगलवार को इस बातचीत में हिस्सा लिया।

वाहन निर्माताओं ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। स्टेलैंटिस ने डीलरों से कहा कि वह अमेरिका में अपने निवेश का विस्तार करने के लिए तैयार है। व्हाइट हाउस ने तुरंत कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। बुधवार को फोर्ड के शेयर लगभग 4% बढ़े, जबकि जनरल मोटर्स (GM) के शेयरों में 5% की बढ़ोतरी हुई।

Also read: EU-India trade: भारत में व्यापार के लिए ईयू कंपनियों की शर्तें: टैक्स, वीजा और नियमों में सुधार चाहिए

ऑटो कंपनियों ने मांगा समय

छूट केवल उन्हीं वाहनों तक सीमित रखने से जो नियमों का अनुपालन कर रहे हैं, उन कुछ विदेशी वाहन निर्माताओं पर असर पड़ सकता है, जिन्होंने नार्थ अमेरिकी मुक्त व्यापार नियमों (NAFTA) का पालन करने के बजाय मेक्सिको से अमेरिका में वाहनों के निर्यात पर 2.5% टैरिफ देना चुना है।

ट्रंप ने मंगलवार को कांग्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने उसी दिन डेट्रायट की तीन बड़ी ऑटो कंपनियों के टॉप अधिकारियों से बात की। ट्रंप ने कहा कि टैरिफ और अन्य नीतियों से ऑटो उद्योग को मजबूती मिलेगी और यह तेजी से बढ़ेगा।

इस बीच, स्टेलैंटिस ने कहा कि उसे बड़े बदलाव करने से पहले समय चाहिए। कंपनी ने एक ईमेल में कहा, “हम अमेरिका में अपने मैन्युफैक्चरिंग विस्तार के लिए ट्रंप प्रशासन के साथ काम करने के लिए तैयार हैं, लेकिन हमें यह बदलाव बिना ग्राहकों और कारोबार पर असर डाले करने के लिए समय चाहिए।”

वाहन कंपनियों ने इस मुद्दे पर पिछले हफ्ते कॉमर्स सेक्रेटरी हावर्ड लुटनिक के साथ एक वर्चुअल बैठक भी की थी।

First Published : March 6, 2025 | 7:49 AM IST