शेयर बाजार

2026 में ये 5 शेयर कराएंगे अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंग, 35% तक अपसाइड के टारगेट

Mirea Asset Sharekhan के फंडामेंटल पिक में 5 दमदार शेयर चुने हैं। इनमें Divis Lab, Samhi Hotels, Varun Beverages, ITC, Zydus Wellness शामिल हैं

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- January 01, 2026 | 4:05 PM IST

Top- 5 fundamental pick: ग्लोबल बाजारों से कमजोर रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार 2026 के पहले दिन यानी गुरुवार (1 जनवरी) को बढ़त के साथ खुले। हालांकि एफएमसीजी शेयरों में बिकवाली के चलते दबाव दिखाई दिया। बाजार के मौजूदा मूड माहौल के बीच अगर नए साल के लिए दमदार शेयर तलाश रहे हैं, तो मिराए एसेट शेयरखान (Mirea Asset Sharekhan) के फंडामेंटल पिक अच्छा ऑप्शन हो सकते हैं।

मिराए एसेट शेयरखान ने Divis Lab, Samhi Hotels, Varun Beverages, ITC, Zydus Wellness में खरीदारी की सलाह दी है। ब्रोकरेज के मुताबिक इन मजबूत फंडामेंटल वाले शेयरों में एक साल से ज्यादा का नजरिया रखना है। ये शेयर 35 फीसदी तक का अपसाइड दिखा सकते हैं।

Also Read: 2026 में 1,00,000 के पार जाएगा सेंसेक्स ? एक्सपर्ट्स और चार्ट ये दे रहे संकेत

साल 2025 में घरेलू शेयर बाजार के प्रदर्शन की बात करें तो यह मिलाजुला रहा। बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 ने 1 दिसंबर 2025 को 26,326 का रिकॉर्ड स्तर छुआ और पूरे साल में करीब 10% का रिटर्न दिया। बाजार में अचानक सेक्टर बदलते रहे, रुपये में उतार-चढ़ाव रहा, ग्लोबल ट्रेड को लेकर अनिश्चितता बनी रही और विदेशी निवेशक (FII) बीच-बीच में बिकवाली करते रहे। बावजूद इसके भारत की आर्थिक स्थिति मजबूत बनी रही।

Top-5 Stocks Pick

Divis Laboratories

रेटिंग: BUY
टारगेट: ₹7375
CMP: ₹6392
अनुमानित रिटर्न: 15%

Samhi Hotels

रेटिंग: BUY
टारगेट: ₹246
CMP: ₹182
अनुमानित रिटर्न: 35%

Varun Beverages

रेटिंग: BUY
टारगेट: ₹579
CMP: ₹489
अनुमानित रिटर्न: 18%

ITC

रेटिंग: BUY
टारगेट: ₹505
CMP: ₹403
अनुमानित रिटर्न: 25%

Zydus Wellness

रेटिंग: BUY
टारगेट: ₹552
CMP: ₹454
अनुमानित रिटर्न: 22%

(CMP: 31 दिसंबर 2025 के आधार पर)

2026 के पहले दिन बाजार फिसला

साल 2026 के पहले दिन घरेलू शेयर बाजार सुस्त रहा। उतार-चढ़ाव के बीच घरेलू बाजार की मिलीजुली क्लोजिंग हुई। बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 32 अंक नीचे 85,188.60 रुपये जबकि निफ्टी 17 अंक की बढ़त लेकर 26,146.55 पर बंद हुआ। FMCG शेयरों में भारी बिकवाली ने बाजार को कमजोर किया। वहीं, ऑटो, मेटल, रीयल्टी, आईटी शेयरों में खरीदारी देखने को मिली।

इससे पहले, 2025 का आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए पॉजिटिव था। उतार–चढ़ाव भरे साल के बीच बाजार ने हरी झंडी के साथ विदाई ली। खास बात यह रही कि निफ्टी ने लगातार 10वें साल सालाना बढ़त दर्ज कर रिकॉर्ड बनाया, जबकि सेंसेक्स ने भी अपनी जीत की रफ्तार को बरकरार रखा। 2025 में सेंसेक्स 7,081.59 अंक या 9 प्रतिशत बढ़ा है और निफ्टी 2,484.8 अंक या 10.50 प्रतिशत बढ़ा था।

(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published : January 1, 2026 | 4:05 PM IST