facebookmetapixel
Editorial: वोडाफोन आइडिया के एजीआर संकट पर समाधान की उम्मीद, समान नीति की मांग तेजबजट 2026 में राजकोषीय अनुशासन और विकास के बीच संतुलन जरूरीतकनीकी दिग्गजों ने भारतीय यूजर्स से कमाए अरबों डॉलर, इसे देश में ही रोकने की जरूरतबांग्लादेश में विशेष न्यायाधिकरण ने शेख हसीना को दी मौत की सजा, हिंसक दमन का ‘प्रमुख सूत्रधार’ बतायाबिहार: नीतीश के हाथ में ही रहेगी कमान, जदयू-भाजपा गठबंधन में मंत्री पदों का बंटवारा तयआईटी शेयरों पर फंड मैनेजरों की दो राय, गिरावट के बाद अब रिकवरी की बढ़ीं उम्मीदेंBihar Election Analysis: बिहार में दोबारा जीत का ट्रेंड मजबूत, BJP-JDU की सीटों पर वोट प्रतिशत भी बढ़ाअगले 3 से 5 साल में निवेशकों की संख्या हो सकती है दोगुनी, SEBI चेयरमैन ने जताई उम्मीदIPO लंबी अवधि की पूंजी नहीं जुटा रहे, सिर्फ शुरुआती निवेशकों का एग्जिट बन रहे: CEA नागेश्वरनव्यापार घाटे की खाई हुई और चौड़ी: अक्टूबर में निर्यात 11.8% घटा, ट्रेड डेफिसिट बढ़कर 41.68 अरब डॉलर पर

Sophia Leone: एडल्ट फिल्म स्टार सोफिया लियोन का 26 साल की उम्र में निधन

पिछले हफ्ते मायामी की रहने वाली सोफिया को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव देखा गया था।

Last Updated- March 10, 2024 | 9:35 AM IST
Sophia Leone- सोफिया लियोन

26 साल की एडल्ट फिल्म स्टार सोफिया लियोन एक हफ्ते पहले अपने अपार्टमेंट में मृत पाई गईं। उनके परिवार ने बीते हफ्ते जब उन्हें कॉल किया तो उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला। इस घटना के बाद मृतक के सौतेले पिता माइक रोमेरो ने GoFundMe पर इसकी जानकारी जारी की, जहां मेमोरियल फंड जुटाया जाएगा। मामले की फिलहाल जांच चल रही है, लेकिन हाल ही में अन्य एडल्ट स्टार्स की मौत के कारण इस पर ऑनलाइन बहस छिड़ गई है।

पिछले हफ्ते मायामी की रहने वाली सोफिया को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव देखा गया था। उन्होंने कुछ पोस्ट अपलोड किए थे। यह खबर बमुश्किल दो दिन बाद सामने आई, जब एडल्ट स्टार एमिली विलिस, जिन्हें 5 फरवरी को अस्पताल ले जाया गया था, ने खुलासा किया कि वह वेंटिलेटर पर रहते हुए अपने जीवन के लिए संघर्ष कर रही हैं।

सोफी के सौतेले पिता ने फंडिंग पेज पर उनके निधन की पुष्टि की, उन्होंने कहा, “उसकी मां और परिवार की ओर से, भारी मन से मुझे हमारी प्यारी सोफिया के निधन की खबर शेयर करनी पड़ रही है। सोफिया की अचानक मौत से उसका परिवार और दोस्त सदमे में है।”

उन्होंने कहा, “सोफिया को उसके परिवार ने 1 मार्च, 2024 को अपने अपार्टमेंट में बेहोश पाया था। मौत के कारणों की लोकल पुलिस द्वारा जांच अभी भी जारी है।” वेबसाइट ने सोफिया को “एक प्यारी बेटी, बहन, पोती, भतीजी और दोस्त” के रूप में बताया है।”

“उनके पिता ने यह भी शेयर किया कि एक्ट्रेस को जानवरों और “विशेष रूप से अपने 3 पालतू जानवरों” से बहुत प्यार था। उसे यात्रा करना अच्छा लगता था और वह हमेशा अपने आस-पास के सभी लोगों को खुश करने के तरीके ढूंढती थी।”

First Published - March 10, 2024 | 9:35 AM IST

संबंधित पोस्ट