अंतरराष्ट्रीय

Russia-ukraine War: यूक्रेन ने रूस के 35 ड्रोन में से 32 को मार गिराया

यह हमला यूक्रेनी क्षेत्रों की व्यापक बमबारी का हिस्सा था जो पोलैंड के पास देश के पश्चिम में ल्वीव क्षेत्र तक फैला हुआ था।

Published by
भाषा   
Last Updated- June 20, 2023 | 4:21 PM IST

यूक्रेन के हवाई सुरक्षा बल ने मंगलवार तड़के रूस द्वारा छोड़़े गए 35 शाहिद विस्फोटक ड्रोन में से 32 को मार गिराया, जिनमें से अधिकांश कीव क्षेत्र में थे। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

अधिकारियों ने कहा कि रूसी सेना ने लगभग तीन घंटे तक चलने वाले ड्रोन हमले में ज्यादातर यूक्रेनी राजधानी के आसपास के क्षेत्र को निशाना बनाया, लेकिन क्षेत्र में यूक्रेन की वायु सेना ने उनमें से लगभग दो दर्जन को मार गिराया। यह हमला यूक्रेनी क्षेत्रों की व्यापक बमबारी का हिस्सा था जो पोलैंड के पास देश के पश्चिम में ल्वीव क्षेत्र तक फैला हुआ था।

यूक्रेन की वायु सेना के प्रवक्ता यूरी इहनत ने कहा कि इतने बड़े क्षेत्र को कवर करने में वायु रक्षा परिसंपत्तियों की असमर्थता के कारण शहीद ड्रोन ल्वीव तक पहुंच गए। उन्होंने कहा कि वायु रक्षा प्रणालियां ज्यादातर प्रमुख शहरों, परमाणु ऊर्जा संयंत्रों सहित प्रमुख बुनियादी केंद्रों और अग्रिम पंक्ति की सुरक्षा के लिए हैं।

ल्वीव के गवर्नर मैक्सिम कोज़ित्स्की के अनुसार ल्वीव क्षेत्र में, रूस ने एक महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया जिससे वहां आग लग गई। रूस ने बैलिस्टिक मिसाइल से यूक्रेन के दक्षिणी ज़ापोरिज़्ज़िया क्षेत्र पर भी हमला किया।

यूक्रेन की हवाई सुरक्षा को उसके पश्चिमी सहयोगियों के परिष्कृत हथियारों से मजबूत किया गया है, जिससे हाल में होने वाले ड्रोन और मिसाइल हमलों के खिलाफ उच्च सफलता दर मिली है। इससे पहले, रूस द्वारा सर्दियों की बमबारी में यूक्रेन की बिजली आपूर्ति को नुकसान पहुंचा था, हालांकि तेजी से मरम्मत ने क्रेमलिन के प्रयास को कुंद कर दिया।

First Published : June 20, 2023 | 4:21 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)