अंतरराष्ट्रीय

Russia Plane Crash: रूस के अमूर रीजन में पैसेंजर प्लेन क्रैश, सभी 49 लोगों की मौत की आशंका

Russia Plane Crash: TASS न्यूज एजेंसी ने रिपोर्ट किया है कि खराब विजिबिलिटी में लैंडिंग के दौरान पायलट से हुई गलती इस क्रैश की संभावित वजह मानी जा रही है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- July 24, 2025 | 2:58 PM IST

Russia Plane Crash: रूस के सुदूर पूर्वी इलाके अमूर रीजन में लापता हुआ एक पैसेंजर प्लेन क्रैश हो गया है। रेस्क्यू टीम को इसका जलता हुआ मलबा मिला है और शुरुआती जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में कोई भी यात्री जिंदा नहीं बचा।

रूस की सायबेरिया बेस्ड एयरलाइन अंगारा का एंतोनोव An-24 विमान चीन बॉर्डर के पास अमूर रीजन में स्थित एक दूर-दराज के इलाके टायंडा के नज़दीक लैंड करते समय एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया। रूसी इमरजेंसी मंत्रालय के मुताबिक, लैंडिंग के आखिरी वक्त में प्लेन रडार से गायब हो गया।

अमूर रीजन के गवर्नर वासिली ऑर्लोव ने बताया कि प्लेन में कुल 49 लोग सवार थे – 43 पैसेंजर जिनमें 5 बच्चे भी शामिल थे, और 6 क्रू मेंबर्स।

हादसे की वजह क्या रही?

TASS न्यूज एजेंसी ने रिपोर्ट किया है कि खराब विजिबिलिटी में लैंडिंग के दौरान पायलट से हुई गलती इस क्रैश की संभावित वजह मानी जा रही है।

रूस की इमरजेंसी मिनिस्ट्री ने बताया कि रोसाविआत्सिया (रूस की सिविल एविएशन अथॉरिटी) के Mi-8 हेलिकॉप्टर ने क्रैश हुए प्लेन का जलता हुआ फ्यूलस्लेज देखा है। गवर्नर ऑर्लोव ने कहा कि सर्च ऑपरेशन के लिए सभी जरूरी टीमें और संसाधन लगा दिए गए हैं।

जले हुए प्लेन का मलबा दिखा

एक रेस्क्यू हेलिकॉप्टर को बाद में टायंडा से करीब 16 किलोमीटर दूर पहाड़ों में जले हुए प्लेन का मलबा दिखा।

हेलिकॉप्टर ने ऊपर से देखने पर किसी भी सर्वाइवर के सबूत नहीं देखे, ऐसा लोकल रेस्क्यू टीम ने एएफपी को बताया।

अमूर रीजन की सिविल डिफेंस एजेंसी ने कहा है कि रेस्क्यू टीम को साइट पर भेजा जा चुका है।

एजेंसी ने जानकारी दी, “फिलहाल 25 लोग और 5 रेस्क्यू व्हीकल मौके की तरफ रवाना हो चुके हैं, और 4 एयरक्राफ्ट्स अपने क्रू के साथ स्टैंडबाय पर हैं।”

First Published : July 24, 2025 | 2:46 PM IST