facebookmetapixel
अमेरिकी सीनेटर ने व्यापार वार्ता में तेजी लाने का आह्वान किया और दाल आयात पर जोर दियाभारत है निवेश के लिए अमेरिका के बाद सबसे पसंदीदा ठिकाना, विदेशी और घरेलू CEO आर्थिक वृद्धि में आशावादीफिक्की का तिमाही विनिर्माण सूचकांक उच्चतम स्तर पर, 91% फर्मों ने उत्पादन वृद्धि या स्थिरता की उम्मीद जताईसेंट्रल रजिस्ट्री पर केंद्र को मिलेगा नियंत्रण! सरफेसी ऐक्ट 2002 में संशोधनों पर विचार कर रही सरकारभारत में निवेश का भरोसा बढ़ा, महाराष्ट्र और आंध्र में बड़ी कंपनियों ने किए करोड़ों के समझौतेभारत-ईयू अगले सप्ताह ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते की घोषणा के करीब: उर्सुलाराजमार्ग भूमि मुआवजे में कमियां, NH अधिनियम ढांचे पर फिर से विचार करे केंद्र सरकारकेरल बनेगा देश का पहला ‘राज्य बैक्टीरिया’ वाला राज्य, लाभकारी सूक्ष्मजीवों के संरक्षण और जागरूकता की अनोखी पहलभाजपा में पीढ़ीगत बदलाव का संकेत: पीएम मोदी ने नितिन नवीन को बताया ‘मिलेनियल बॉस’ग्रीनलैंड पर रार से सहमा बाजार, सेंसेक्स में 1,066 अंक और निफ्टी में 353 अंक की आई बड़ी गिरावट

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, जीई के बीच प्रस्तावित इंजन सौदे से दोनों देशों के रक्षा उद्योगों को मिलेगा बढ़ावा: USIBC

उद्योग के विशेषज्ञों को उम्मीद है कि लंबे समय से प्रतीक्षित सौदे का दोनों देशों के बीच संबंधों पर बड़ा प्रभाव पड़ेगा।

Last Updated- June 10, 2023 | 2:45 PM IST
भारत के साथ साझेदारी महत्वपूर्ण संबंधों में से एक है: अमेरिका , Partnership with India is one of the important relations: US

जनरल इलेक्ट्रिक और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के बीच भारत में जेट इंजनों के विनिर्माण के लिए प्रस्तावित सौदे से अमेरिकी और भारत के रक्षा उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। उम्मीद की जा रही है कि दोनों कंपनियां 22 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका की आधिकारिक राजकीय यात्रा के दौरान इस सौदे की घोषणा करेंगी। दोनों पक्ष इस बारे में चुप्पी साधे हुए हैं।

उद्योग के विशेषज्ञों को उम्मीद है कि लंबे समय से प्रतीक्षित सौदे का दोनों देशों के बीच संबंधों पर बड़ा प्रभाव पड़ेगा। अमेरिका भारत कारोबारी परिषद (USIBC) के अध्यक्ष अतुल केशप ने बताया, ‘दोनों सरकारें इस सौदे को पूरा करने के लिए भरपूर प्रयास कर रही हैं। मैं उनकी सफलता की कामना करता हूं। मुझे उम्मीद है कि यह आगे बढ़ेगा। मुझे लगता है कि इसका अमेरिका और भारत के रक्षा उद्योगों तथा सबसे महत्वपूर्ण रूप से निजी क्षेत्र की कंपनियों पर प्रभाव पड़ेगा।’

उन्होंने जोर देकर कहा कि दोनों देशों के बीच इस तरह का समझौता काफी महत्वपूर्ण होगा। केशप ने कहा, ‘मैं दोनों सरकारों के बीच हुई बातचीत का खुलासा नहीं करना चाहता, लेकिन एक व्यक्ति ने मुझसे कहा है कि अगर यह सौदा होता है, तो यह चार दशकों तक अमेरिका-भारत के रक्षा संबंधों को सकारात्मक रूप से प्रभावित करेगा।’

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने भारत में कारोबारी सुगमता और नियामक वातावरण को अच्छा बनाने के लिए भारी प्रयास किए हैं। प्रधानमंत्री मोदी 21 जून से शुरू होने वाली अपनी चार दिवसीय अमेरिकी यात्रा के दौरान निवेश, शिक्षा सहित द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने पर चर्चा करेंगे।

First Published - June 10, 2023 | 2:45 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट