चीन में सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के शीर्ष स्तर पर हुए अहम बदलावों के क्रम में पैन गोंगशेंग को चीन के केंद्रीय बैंक का अगला गवर्नर नियुक्त किया गया है। पीपल्स बैंक ऑफ चाइना के डिप्टी गवर्नर एवं चीन सरकारी बैंकिंग उद्योग के दिग्गज पैन गवर्नर के रूप में यी गैंग का स्थान लेंगे।
अमेरिका में प्रशिक्षित अर्थशास्त्री गैंग इस पद पर पांच साल रहे हैं। पीपल्स बैंक ऑफ चाइना का गवर्नर चीन में वित्तीय क्षेत्र की सबसे महत्वपूर्ण हस्तियों में से एक होता है। हालांकि, उसका अधिकार सीमित ही होता है क्योंकि बैंकिंग क्षेत्र का नियंत्रण सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के पास ही रहता है।
पैन इसी महीने 60 साल के हुए हैं। उन्होंने आठ जुलाई को अमेरिका की वित्त मंत्री जेनेट येलेन से मुलाकात की थी। इसी से ऐसे संकेत मिले थे कि उन्हें अगला गवर्नर बनाया जाने वाला है।
Also read: China ने Qin Gang को विदेश मंत्री पद से हटाया, Wang Yi लेंगे उनका स्थान
पैन को कम्युनिस्ट पार्टी का सचिव नामित किए जाने के बाद से ही इसकी व्यापक चर्चा थी कि उन्हें केंद्रीय बैंक का गवर्नर बनाया जाएगा। पैन को 2015 में चीन के विदेशी मुद्रा विनिमय नियामक का प्रमुख नियुक्त किया गया था। इसके पहले वह एग्रीकल्चर बैंक ऑफ चाइना लि. के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं।