चीन (China) ने मंगलवार को विदेश मंत्री छिन कांग (Qin Gang) को पद से हटा दिया और उनकी जगह उनके पूर्ववर्ती वांग यी (Wang Yi) को विदेश मंत्री नियुक्त किया। सरकारी प्रसारक ‘सीसीटीवी’ ने शाम के प्रसारण में इसकी घोषणा की, लेकिन छिन को हटाने का कोई कारण नहीं बताया।
छिन लगभग एक महीने से सार्वजनिक रूप से नजर नहीं आए हैं और विदेश मंत्रालय ने भी उनकी स्थिति के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। छिन को विदेश मंत्री पद से हटाए जाने के कदम से चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के विभिन्न वरिष्ठ नेताओं के निजी जीवन और उनके बीच राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता को लेकर कयासों को बल मिला है।
Also read: चीनी कार कंपनी BYD के प्लांट को भारत सरकार की ना
विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को अपनी ‘दैनिक ब्रीफिंग’ में छिन को हटाए जाने के संबंध में कोई टिप्पणी नहीं की। यह कदम ऐसे वक्त उठाया गया है जब चीन की आक्रामक विदेश नीति के खिलाफ कई देशों ने तीखी प्रतिक्रिया जताई है। छिन को किन परिस्थितियों में पद से हटाया गया, इस पर संदेह तब और गहरा हो गया जब चीन की विधायिका, नेशनल पीपुल्स कांग्रेस की स्थायी समिति की बैठक में इसे मंजूरी दी गई, जो आमतौर पर महीने के अंत में होती है। वांग इससे पूर्व पार्टी के विदेश मामलों के कार्यालय के प्रमुख थे। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि क्या वांग इस पद पर बरकरार रहेंगे।