facebookmetapixel
Silver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारीनिर्यातकों की बजट में शुल्क ढांचे को ठीक करने की मांगबजट में सीमा शुल्क एसवीबी खत्म करने की मांगऑटो, ग्रीन एनर्जी से लॉजिस्टिक्स तक, दावोस में CM मोहन यादव ने बताया एमपी का पूरा प्लानमध्य भारत को समुद्र से जोड़ने वाला बड़ा प्लान सामने आया

Pakistan’s military operation: चीन के दबाव में, क्या पाकिस्तान तालिबान से युद्ध का जोखिम उठाएगा?

Pakistan's military operation: पाकिस्तान में 2023 में लगभग 700 हिंसक घटनाओं में करीब 1,000 लोग हताहत हुए हैं।

Last Updated- June 28, 2024 | 10:18 PM IST
pakistan

पाकिस्तान सरकार ने तालिबान शासन के साथ बढ़ते तनाव और चीन के दबाव को कम करने के लिए एक नए सैन्य अभियान को मंजूरी दे दी है। इस अभियान का नाम “अज्म-ए-इस्तेहकाम” है, जिसका मतलब “स्थिरता का संकल्प” होता है। इस अभियान का लक्ष्य पाकिस्तान के अंदर आतंकवाद को खत्म करना और अफगानिस्तान से आने वाले लड़ाकों की गतिविधियों को रोकना है।

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने हाल ही में वॉयस ऑफ अमेरिका को बताया कि आतंकवादियों के ठिकानों को खत्म करने के लिए पाकिस्तान सीमा पार हवाई हमले करने के लिए भी तैयार है। हालांकि, यह कदम तालिबान को भड़का सकता है और वे जवाबी कार्रवाई कर सकते हैं। अगस्त 2021 में अमेरिका के अचानक अफगानिस्तान से निकलने के बाद से ही पाकिस्तान में आतंकी हमलों में तेजी आई है। खासतौर पर जब से तालिबान ने काबुल में फिर से सत्ता हथिया ली है।

आतंकवाद से निपटने के लिए पाकिस्तान की रणनीति

पाकिस्तान में 2023 में लगभग 700 हिंसक घटनाओं में करीब 1,000 लोग हताहत हुए हैं। इनमें से ज्यादातर घटनाएं खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान इलाकों में हुई हैं। खैबर पख्तूनख्वा में आतंकी हमले पाकिस्तान सरकार के लिए खास चिंता का विषय रहे हैं क्योंकि इनमें चीन के कई नागरिक मारे गए हैं जो चीन की महत्वाकांक्षी बेल्ट एंड रोड परियोजना से जुड़ी परियोजनाओं पर काम कर रहे थे।

चीनी ठिकानों और कर्मियों को निशाना बनाने वाले हमलों से चीन नाराज़ हो गया और उसने पाकिस्तान को चेतावनी दी कि वह आतंकवाद रोके वरना पाकिस्तान में पैसा लगाना बंद कर देगा।

पाकिस्तान का दावा है कि काबुल ने टीटीपी के नेताओं को शरण दी है। पाकिस्तान ने कहा है कि ज्यादातर हमलों के पीछे टीटीपी (तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान) का हाथ है। पाकिस्तान बार-बार कह रहा है कि टीटीपी के नेताओं को अफगानिस्तान की सीमा के पास सुरक्षित जगह दी जा रही है।

रक्षा मंत्री ने यह कड़ा बयान उसी दिन दिया, जिस दिन जेयूआई-एफ के मौलाना फजलुर रहमान ने खैबर पख्तूनख्वा में सुरक्षा की गंभीर स्थिति के बारे में चेतावनी दी। रहमान ने कहा कि हालात इतने खराब हो गए हैं कि हथियारबंद लोगों की वजह से पुलिस भी रात में बाहर नहीं जा सकती। टीटीपी ने नवंबर 2022 में पाकिस्तान के साथ अपना युद्धविराम खत्म कर दिया था।

अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत कार्रवाई

वॉइस ऑफ अमेरिका के साथ एक इंटरव्यू में, आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान अफगानिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमला कर सकता है और यह अंतरराष्ट्रीय कानून के खिलाफ नहीं होगा क्योंकि अफगानिस्तान पाकिस्तान को “आतंकवाद निर्यात” कर रहा है और वहां “आतंकवादियों” को पनाह दी जा रही है।

उन्होंने कहा कि हालांकि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) पड़ोसी देश से काम कर रहा है, इसके कुछ हज़ार सदस्य “देश के भीतर” काम कर रहे हैं और उन्होंने उग्रवाद को वापस लाने के लिए पिछली इमरान खान की अगुवाई वाली पीटीआई सरकार को जिम्मेदार ठहराया। मंत्री ने प्रतिबंधित संगठन के साथ किसी भी तरह की वार्ता की संभावना को भी खारिज कर दिया।

‘अज़्म-ए-इस्तेहकाम’ के बारे में बोलते हुए, आसिफ ने कहा कि इस मामले में संसद को शामिल किया जाएगा। साथ ही, राजनीतिक दलों की चिंताओं को भी दूर किया जाएगा। डॉन अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, मंत्री ने स्थानीय न्यूज चैनलों से अलग से बातचीत में कहा कि पाकिस्तान अफगानिस्तान के साथ अपनी सीमाओं पर अंतरराष्ट्रीय कानूनों को सख्ती से लागू करेगा। इससे तस्करी के माल की आवाजाही पर रोक लगेगी। अखबार ने मंत्री के हवाले से बताया कि इस फैसले से आतंकवादियों के घुसपैठ को भी रोका जा सकेगा।

First Published - June 28, 2024 | 9:53 PM IST

संबंधित पोस्ट