अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान ने रक्षा बजट 20% बढ़ाकर 9 अरब डॉलर किया, भारत ने ADB-IMF फंडिंग के दुरुपयोग पर जताई चिंता

पाकिस्तान ने रक्षा बजट में 20% वृद्धि कर इसे 9 अरब डॉलर किया, जबकि भारत ने IMF और ADB से मिली आर्थिक मदद के दुरुपयोग पर गंभीर आपत्ति जताई है।

Published by
असित रंजन मिश्र   
Last Updated- June 10, 2025 | 11:09 PM IST

पाकिस्तान ने अपने रक्षा बजट में पिछले वर्ष की तुलना में 20 प्रतिशत की वृद्धि कर इसे 9 अरब डॉलर कर दिया है। मंगलवार को 2025-26 के वार्षिक संघीय बजट में रक्षा व्यय बढ़ाने का ऐलान किया गया, लेकिन जुलाई-जून के वित्त वर्ष के लिए कुल संघीय व्यय में 7 प्रतिशत की भारी कटौती की गई है। भारत के इस पर कड़ी नजर बनाए रखने की संभावना है, क्योंकि उसने पाकिस्तान पर बहुपक्षीय एजेंसियों से मिलने वाले वित्तीय सहयोग को भारत के खिलाफ इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है।

भारत ने पिछले सप्ताह एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) द्वारा पाकिस्तान को 80 करोड़ डॉलर की वित्तीय सहायता का कड़ा विरोध किया था और फंड के संभावित दुरुपयोग के बारे में चिंता जताई थी। पिछले महीने, इंटरनैशनल मॉनेटरी फंड (आईएमएफ) ने भी भारत के कड़े विरोध के बावजूद पाकिस्तान को 1 अरब डॉलर का ऋण मंजूर किया था।

पाकिस्तान के वित्त मंत्री मुहम्मद औरंगजेब ने मंगलवार को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए संघीय बजट पेश किया।

 

First Published : June 10, 2025 | 10:27 PM IST