अंतरराष्ट्रीय

OpenAI खरीदने पर बढ़ी खींचतान! ऑल्टमैन के वकीलों ने कहा, कोर्ट ने खारिज किया मस्क का ‘तर्क

उल्लेखनीय है कि ओपनएआई (OpenAI) 40 अरब डॉलर जुटाने के लिए कंपनी को नॉन-प्रॉफिटेबल ओर्गनइजेशन से फॉर प्रॉफिट कंपनी में बदलने की कोशिश कर रही है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- February 13, 2025 | 11:30 AM IST

टेस्ला के मालिक ईलॉन मस्क (Elon Musk) के ओपनएआई (OpenAI) को खरीदने पर खींचातानी बढ़ सकती है। चैटजीपीटी (ChatGPT) के सीईओ सैम ऑल्टमैन (Sam Altman) के वकीलों का कहना है कि एआई स्टार्टअप को “निजी लाभ” के लिए “ट्रांसफर” नहीं कर सकते के तर्क को कोर्ट ने खारिज कर दिया है।

चैटजीपीटी के वकीलों ने ऑकलैंड के एक फेडरल कोर्ट में दायर फाईलिंग में कहा, ”मस्क का कोर्ट में ओपनएआई को ‘फॉर प्रॉफिट बिजनेस’ में ट्रांसफर नहीं करने का अनुरोध “प्रतिस्पर्धी को कमज़ोर करने की अनुचित कोशिश” है। मस्क ने 10 फरवरी को 97.4 अरब डॉलर में ओपनएआई को पूरी तरह से कैश में खरीदने का ऑफर रखा था।

ईलॉन मस्क के वकील मार्क टोबेरऑफ ने इस दावे पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। यह फाइलिंग एक समय में की गई है जब दोनों बिलियेनेर्स ओपनएआई की पुनर्गठन योजनाओं को रोकने के मस्क के अनुरोध पर अमेरिकी डिस्ट्रिक्ट जज यवोन गोंजालेज रोजर्स के फैसले का इंतजार कर रहे हैं।”

ओपनएआई “सेल पर नहीं: ऑल्टमैन

ऑल्टमैन ने यह कहते हुए बायआउट ऑफर को ठुकरा दिया है कि कंपनी “सेल पर नहीं है” और प्रतिद्वंद्वी स्टार्टअप xAI के मालिक मस्क का प्रस्ताव “हमें स्लो करने” का प्रयास है।

फाईलिंग में कहा गया कि ओपनएआई को खरीदने का कदम मस्क का अदालत में उनके दावे से मेल नहीं खाता है। मस्क का कहना है कि पुनर्गठन के जरिये स्टार्टअप की संपत्ति का ट्रांसफर चेरिटेबल ट्रस्ट के रूप में स्टार्टाअप के मिशन का उल्लंघन होगा। जबकि इसे लेकर वकीलों का कहना है कि मस्क ओपनएआई को खरीद कर खुद ऐसे करेंगे। उन्होंने कहा कि मस्क अपने और अपने प्रतिस्पर्धी एआई कारोबार के साथ निजी निवेशकों के फायदे के लिए ओपनएआई की सभी संपत्तियां अपने पास ट्रांसफर कर लेंगे।

बता दें कि मस्क के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम की पेशकश एआई स्टार्टअप को एक प्रॉफिटेबल फर्म में बदलने से रोकने के लिए बिलियनेर की लड़ाई के बीच आई है। मस्क ने 2015 में एक नॉन-प्रॉफिटेबल संस्था के रूप में ऑल्टमैन के साथ ओपनएआई (OpenAI) के को-फाउंडर थे। हालांकि, कंपनी के आगे बढ़ने और फंडिंग के सोर्सिस पर ऑल्टमैन और अन्य को-फॉउंडर्स के साथ असहमति के कारण कंपनी के शुरू होने से पहले ही इसे छोड़ दिया। इसके बाद साल 2023 में अपना एआई स्टार्टअप एक्सएआई (xAI) लॉन्च किया।

उल्लेखनीय है कि ओपनएआई 40 अरब डॉलर जुटाने के लिए कंपनी को नॉन-प्रॉफिटेबल ओर्गनइजेशन से फॉर प्रॉफिट कंपनी में बदलने की कोशिश कर रही है। स्टार्टअप का कहना है कि अच्छे लेवल के एआई मॉडल तैयार करने के लिए आवश्यक पूंजी जुटाना जरूरी है।

First Published : February 13, 2025 | 11:12 AM IST