facebookmetapixel
Silver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारीनिर्यातकों की बजट में शुल्क ढांचे को ठीक करने की मांगबजट में सीमा शुल्क एसवीबी खत्म करने की मांगऑटो, ग्रीन एनर्जी से लॉजिस्टिक्स तक, दावोस में CM मोहन यादव ने बताया एमपी का पूरा प्लानमध्य भारत को समुद्र से जोड़ने वाला बड़ा प्लान सामने आया

Layoffs in US: मई में 80 हजार से अधिक नौकरियों में हुई कटौती, टेक सेक्टर में AI ने खाई 3,900 लोगों की नौकरी

कंज्यूमर कॉन्फिडेंस छह महीने के निचले स्तर पर आ गया है और जॉब ओपनिंग कम हो रही है। मंदी की आशंका में कंपनियां हायरिंग पर ब्रेक लगाती दिख रही हैं।

Last Updated- June 12, 2023 | 12:45 PM IST
lays off
BS

अमेरिकी अर्थव्यवस्था काफी नाजुक हालातों से गुजर रही है। देश में मंदी का खतरा मंडरा रहा है। हाल ही में अमेरिकी सरकार ने देश को डिफॉल्ट होने से बचाने के लिए डेट सीलिंग बिल को पास किया है। अमेरिका में छंटनी का दौर अभी भी जारी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक मई में अमेरिका में करीब 80,000 से ज्यादा नौकरियों में कटौती की गई है।

अमेरिका की एग्जीक्यूटिव आउटप्लेसमेंट फर्म चैलेंजर, ग्रे एंड क्रिसमस इंक के अनुसार, अमेरिकी कंपनियों ने इस साल मई में 2022 के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नौकरियों में कटौती की चौंकाने वाली घोषणा की है।

अमेरिकी नियोक्ताओं ने मई में 80,089 नौकरियों में कटौती की घोषणा की, जबकि पिछले साल इसी महीने में 20,712 छंटनी की गई थी। इस तरह से अमेरिका में छंटनी की दर बढ़कर 287 फीसदी पर पहुंच गई है। इस साल अप्रैल में अमेरिकी कंपनियों ने 66,995 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था। रिपोर्ट के अनुसार, पिछले महीने 80,000 से अधिक अमेरिकी कर्मचारियों को निकाल दिया गया था, जिनमें से लगभग 3,900 टेक सेक्टर से संबधित थे। इन्होंने AI के कारण अपनी नौकरी खो दी थी।

इस साल अब तक, कंपनियों ने 4,17,000 नौकरियों में कटौती की योजना की घोषणा की है। पिछले साल इसी अवधि में 1,00,694 नौकरियों में कटौती की घोषणा से यह 315 फीसदी अधिक है।

कंज्यूमर कॉन्फिडेंस छह महीने के निचले स्तर पर आ गया है और जॉब ओपनिंग कम हो रही है। मंदी की आशंका में कंपनियां हायरिंग पर ब्रेक लगाती दिख रही हैं।

किस सेक्टर में हुई अधिक छंटनी

चैलेंजर, ग्रे एंड क्रिसमस की रिपोर्ट के अनुसार, टेक सेक्टर ने मई में 22,887 के साथ सबसे अधिक छंटनी की घोषणा की है। इस साल छंटनी की कुल संख्या 1,36,831 रह सकती है। पिछले साल की समान अवधि में छंटनी की कुल संख्या 4,503 थी। इस तरह से इस साल छंटनी की दर 2,939 फीसदी है।

खुदरा विक्रेताओं ने मई में 9,053 के साथ दूसरी सबसे अधिक कटौती की घोषणा की। रिटेल ने इस साल अब तक 45,168 कटौती की घोषणा की है, जो मई 2022 तक घोषित 4,335 छंटनी से 942 फीसदी अधिक है।

ऑटोमोटिव सेक्टर ने पिछले महीने 8,308 नौकरियों में कटौती की घोषणा की, जो इस वर्ष कुल 18,017 थी, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में घोषित 5,380 कटौती से 235 फीसदी अधिक है।

बैंकिंग में भी इस साल छंटनी में उछाल देखा गया। वित्तीय फर्मों ने मई में 36,937 कटौती की घोषणा की है, जो 2022 में इसी अवधि के दौरान 8,788 कटौती से 320 फीसदी अधिक है।

First Published - June 12, 2023 | 12:45 PM IST

संबंधित पोस्ट