Israel-Hamas War: इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Israel PM Netanyahu) ने ईरान और हिजबुल्ला को चेतावनी देते हुए कहा कि वे उत्तर में ‘हमारी परीक्षा’ नहीं लें।
नेतन्याहू ने सोमवार को इजराइली संसद ‘नेसेट’ में दिए भाषण में कहा कि हमास को हराने के लिए दुनिया को एकजुट होने की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘‘यह युद्ध आपका भी युद्ध है।’’
नेतन्याहू ने नाजियों से की हमास की तुलना
इजराइली प्रधानमंत्री ने हमास की तुलना नाजियों से की। इस बीच, गाजा की पूर्ण घेराबंदी के बाद फलस्तीनियों की भारी भीड़ सोमवार को अस्पतालों और स्कूलों में देखने को मिली। वे आश्रय की तलाश कर रहे हैं और भोजन एवं पानी की कमी का सामना कर रहे हैं।
बता दें कि गाजा से हमास के चरमपंथियों के इजराइली शहरों पर हमले और उसके बाद इजराइल से जवाबी कार्रवाई के बाद पश्चिम एशिया में हिंसा बढ़ गई है।
संघर्ष में अब तक 2600 से ज्यादा लोगों की मौत
हमास के हमलों का बदला लेने के लिए इजराइल ने गाजा में बड़े पैमाने पर जवाबी कार्रवाई की है। इस संघर्ष में अब तक 2600 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।