अंतरराष्ट्रीय

Israel-Palestine conflict: इजरायली सेना ने गाजा पट्टी पर हमले तेज किए

Israel-Palestine conflict update: आतंकियों की तलाश में दक्षिण की तरफ बढ़ी सेना

Published by
भाषा   
Last Updated- October 09, 2023 | 11:16 PM IST

Israel-Palestine conflict: हमास की ‘सैन्य और शासन क्षमता’ को नष्ट करने के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के ऐलान के बीच इजरायल की सेना ने सोमवार को गाजा पट्टी पर हवाई हमले तेज कर दिए और सीमा पर लगी बाड़ के जरिये सेंध लगाने की आशंकाओं को टालने के लिए वहां टैंक तैनात करते हुए हमास आतंकवादियों की तलाश में अपने जवानों को दक्षिण की तरफ रवाना कर दिया।

इजरायल सरकार ने रविवार को हमास के खिलाफ युद्ध की औपचारिक घोषणा करते हुए आतंकवादी समूह के अप्रत्याशित हमलों का बदला लेने के लिए ‘अहम सैन्य कदम’ उठाने को मंजूरी दी। वहीं, हमास के आतंकवादियों ने भी इजरायल पर रॉकेट दागना जारी रखा है, जिससे यरूशलम से लेकर तेल अवीव तक हवाई हमलों के प्रति अलर्ट करने वाले सायरन बज रहे हैं।

मृतकों की संख्या 1,200 के पार

इजरायल और हमास के बीच ताजा संघर्ष में दोनों पक्षों के मृतकों की संख्या 1,200 के पार चली गई है और हजारों लोग घायल हुए हैं। इजरायल में लगभग 700 लोगों के, जबकि गाजा पट्टी में करीब 500 फलस्तीनियों के मारे जाने की खबर है। फलस्तीनी आतंकवादी समूहों ने इजरायल के 130 लोगों को बंधक बनाने का दावा किया है।

गाजा की ‘पूर्ण घेराबंदी’ का आदेश

इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने गाजा की ‘पूर्ण घेराबंदी’ का आदेश देते हुए कहा है कि अधिकारी क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप कर दें और वहां भोजन तथा ईंधन आपूर्ति रोक दें। वर्ष 2007 में हमास द्वारा प्रतिद्वंद्वी फलस्तीनी बलों से सत्ता छीनने के बाद से इजरायल और मिस्र ने गाजा पट्टी पर विभिन्न स्तर के प्रतिबंध लगाए हैं। इजरायली सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने संवाददाताओं को बताया कि इजरायल का अपने सीमावर्ती समुदायों पर ‘नियंत्रण’ है। उन्होंने कहा कि सोमवार तड़के कुछ छिटपुट घटनाएं हुईं, लेकिन ‘इस स्तर पर समुदायों में कोई लड़ाई नहीं है’ और ‘क्षेत्र में अभी भी आतंकवादी हो सकते हैं।’

इजरायली टैंक और ड्रोन आतंकवादी घुसपैठ रोकने की कोशिशों के तहत सीमा बाड़ पर खुले स्थानों की रक्षा करते नजर आए। हगारी ने बताया कि 24 सीमावर्ती समुदायों में से 15 को क्षेत्र से निकाला जा चुका है और बाकियों को अगले 24 घंटों में वहां से निकाले जाने की उम्मीद है।

इससे पहले, हमास के प्रवक्ता अब्देल-लतीफ अल-कानौआ ने बताया कि समूह के लड़ाकों ने गाजा के बाहर लड़ाई जारी रखी है और सोमवार सुबह कुछ और इजराइलियों को बंधक बना लिया है। अल-कानौआ ने कहा कि समूह का लक्ष्य इन बंधकों के बदले में इजरायल की हिरासत में मौजूद सभी फलस्तीनी कैदियों को आजाद कराना है।

Also read: Israel-Palestine conflict: इजरायल संघर्ष का दिखेगा असर; तेल उबलेगा, उद्योग का खर्च बढ़ेगा

एक हजार से अधिक ठिकानों को निशाना बनाया

इजरायल की सेना ने कहा कि उसने गाजा पट्टी में एक हजार से अधिक ठिकानों को निशाना बनाया, जिससे क्षेत्र के पूर्वोत्तर हिस्से में मौजूद बेत हनून कस्बे का ज्यादातर भाग जमींदोज हो गया। हगारी ने कहा कि हमास बेत हनून कस्बे का इस्तेमाल इजरायल के खिलाफ हवाई हमलों को अंजाम देने के लिए कर रहा है।

उन्होंने बताया कि रिजर्व में रखे गए तीन लाख से अधिक बलों को बुलाया गया है और इजरायल गाजा पट्टी में हमास का शासन समाप्त करके रहेगा। इजरायली सेना के एक प्रवक्ता जोनाथन कॉनरिकन ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘हमारा काम यह सुनिश्चित करना है कि हमास के पास इजरायल को निशाना बनाने के लिए कोई सैन्य क्षमता नहीं बचे। इसके साथ ही हम यह सुनिश्चित करेंगे कि हमास गाजी पट्टी पर शासन करने के लायक न रहे।’

केरल की नर्स जख्मी, हालात स्थिर

फिलिस्तीनी चरमपंथी समूह हमास की ओर से किए गए ताबड़तोड़ रॉकेट हमलों में इजरायली शहर अश्कलोन में नर्स के तौर पर काम करने वाली एक भारतीय महिला जख्मी हो गई है। सूत्रों ने बताया कि महिला की पहचान केरल की शीजा आनंद के तौर पर हुई है और वह शनिवार को हुए हमले में जख्मी हो गई थीं तथा उनका नजदीकी अस्पताल में तत्काल इलाज किया गया।

नेपाल के 10 नागरिकों की मौत, 4 घायल

फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास के रॉकेट हमलों में इजरायल में नेपाल के 10 नागरिकों की मौत हो गई तथा चार अन्य घायल हुए हैं। नेपाल के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि इजरायल में हमास के हालिया हमले में 10 नेपाली नागरिकों की मौत हो गई।

First Published : October 9, 2023 | 11:16 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)