अंतरराष्ट्रीय

Israel-Hamas War: चीन ने दी पहली प्रतिक्रिया, दोनों देशों से शांति बनाए रखने का किया आह्वान

जवाबी कार्रवाई में इजराइल ने भी गाजा पट्टी में हवाई हमले शुरू किए, जिससे 230 से अधिक लोगों की जान चली गई।

Published by
भाषा   
Last Updated- October 08, 2023 | 3:56 PM IST

Israel-Palestine War: चीन ने रविवार को फलस्तीन और इजराइल से आम नागरिकों की रक्षा के लिए तत्काल संघर्ष रोकने, संयम बरतने तथा स्थिति को और बिगड़ने से बचाने के लिए शांति बनाए रखने का आह्वान किया।

इजराइल और आतंकवादी समूह हमास के बीच भीषण संघर्ष से जुड़े सवाल पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि फलस्तीन और इजराइल के बीच मौजूदा तनाव और हिंसा में वृद्धि से चीन बहुत चिंतित है और संबंधित पक्षों से शांति बनाए रखने का आह्वान करता है।

हमास के चरमपंथियों ने शनिवार को एक प्रमुख यहूदी अवकाश के दौरान इजराइल पर अप्रत्याशित हमला कर दिया, जिसमें इजराइल के 200 से अधिक लोगों की मौत हो गई और कई लोगों को बंधक बना लिया गया।

इजराइल की जवाबी कार्रवाई

जवाबी कार्रवाई में इजराइल ने भी गाजा पट्टी में हवाई हमले शुरू किए, जिससे 230 से अधिक लोगों की जान चली गई। प्रवक्ता ने कहा कि संघर्ष की पुनरावृत्ति एक बार फिर दिखाती है कि शांति प्रक्रिया को लंबे समय तक लटकाकर नहीं रखा जा सकता। उन्होंने कहा कि संघर्ष को समाप्त करने का मूल रास्ता दो-राष्ट्र समाधान को लागू करना और एक स्वतंत्र फलस्तीन राष्ट्र की स्थापना करना है।

First Published : October 8, 2023 | 3:56 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)