अंतरराष्ट्रीय

दक्षिणी अल्जीरिया में भीषण बस हादसा, 34 लोगों की मौत, कई घायल

यह टक्कर सहारा रेगिस्तान के तमनरासेत प्रांत में स्थानीय समयानुसार तड़के चार बजे हुई, जिसकी वजह से दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई।

Published by
भाषा   
Last Updated- July 19, 2023 | 7:51 PM IST

दक्षिणी अल्जीरिया (Algeria Bus crash) में बुधवार को एक बस और पिकअप ट्रक की टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग जाने से उनमें सवार 34 यात्रियों की मौत हो गई और 12 घायल हो गए। अल्जीरियाई नागरिक सुरक्षा सेवा (एसीपीएस) ने यह जानकारी दी।

एसीपीएस ने एक बयान में बताया कि यह टक्कर सहारा रेगिस्तान के तमनरासेत प्रांत में स्थानीय समयानुसार तड़के चार बजे हुई, जिसकी वजह से दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई।

बयान के मुताबिक, बस में सवार सभी यात्री आग की चपेट में आ गए। एसीपीएस के अनुसार, मामले की जांच की जा रही है। सोशल मीडिया पर प्रसारित तस्वीरों में दिख रहा है कि आपातकालीन सेवा के कर्मचारी पीड़ितों के शव बैग में भरकर ले जा रहे हैं और घटनास्थल पर बस एवं ट्रक के जले हुए अवशेष मौजूद हैं, जो एक-दूसरे से उलझे हुए हैं।

ट्रक के चालक का केबिन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त

टक्कर के कारण ट्रक के चालक का केबिन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। इस हादसे से करीब दो सप्ताह पहले भी उत्तरी अल्जीरिया के बोर्दजी बोउ अरिदजी में बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसमें आठ लोगों की जान चली गई थी और 17 घायल हुए थे। एपी

First Published : July 19, 2023 | 7:51 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)