facebookmetapixel
टूट गई बादशाहत: 14 साल बाद क्यों Infosys और HCLTech से पिछड़ी TCSमहाराष्ट्र में रबी फसलों की बोआई धीमी, अब तक सिर्फ 9.14 लाख हेक्टेयर में हुई खेती; किसान चिंतितकचरे से कमाई का नया दौर: रीसाइक्लिंग इंडस्ट्री को असंगठित से संगठित उद्योग बनाने की कवायद शुरूडिफेंस पेंशनर्स के लिए SPARSH पोर्टल: अब घर बैठे देखें अपना PPO और पेंशन डिटेल्स सिर्फ एक क्लिक मेंFlexi Cap Funds फिर बना इक्विटी का किंग, अक्टूबर में निवेश बढ़कर ₹8,929 करोड़, AUM रिकॉर्ड ₹5.34 लाख करोड़Tata Motors Q2 Results: Q2 में ₹867 करोड़ का नुकसान, पर आय बढ़कर ₹18,491 करोड़ पर पहुंचाफैमिली पेंशन नियमों में बड़ा बदलाव: कर्मचारियों के माता-पिता को 75% पेंशन लेने के लिए अब यह करना जरूरीछोटे लोन पर ‘उचित ब्याज दर’ रखें MFIs, 30-35 करोड़ युवा अब भी बैंकिंग सिस्टम से बाहर: सचिव नागराजूQ3 में तेजी से सुधरा वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिक सेक्टर, मांग 64% बढ़ी; मुंबई और कोलकाता का प्रदर्शन शानदारIncome Tax: रिवाइज्ड IT रिटर्न क्या है, जिसे आप कैलेंडर ईयर के अंत तक फाइल कर सकते हैं

iPhone से लेकर iPad तक, Apple ने बढ़ाए अपने कई प्रोडक्ट्स के दाम

Last Updated- December 11, 2022 | 12:52 PM IST

Apple  ने अपने नए iPad के मॉडल्स लॉन्च कर दिए हैं। इसी के साथ ही कंपनी ने अपने यूजर्स को झटका भी दे दिया है अपने कई प्रोडक्ट्स की कीमतों में इजाफा कर के। इस लिस्ट में iPad से लेकर iPhone तक शामिल हैं। साथ ही कंपनी ने कई एक्सेसरीज के रेट भी बढ़ा दिए हैं। 

Apple के कस्टमर्स को अब कंपनी के वॉच बैंड और एयर टैग को खरीदने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। बता दें कि  iPhone SE की कीमत भी अब बढ़ गई हैं। 

जानिए ऐपल के कौन-कौन से प्रोडक्ट्स के बढ़े हैं दाम

आईपैड की नई कीमत

Apple के इस छोटे आईपैड की कीमत पहले 46,900 रुपये थी। लेकिन अब कंपनी ने इसकी कीमत 3000 रुपये बढ़ा दी है। यानी iPad Mini अब आपको  49,900 रुपये का मिलेगा।

इसके अलावा कंपनी ने iPad Air के प्राइस 5000 रुपये बढ़ा दिए हैं। बता दें कि Apple ने M1 चिपसेट के साथ आईपैड एयर इसी साल लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती कीमत 54,900 रुपये थी, लेकिन अब ये डिवाइस आपको 59,900 रुपये में मिलेगी। जानकारी के मुताबिक, ऐपल ने एंट्री लेवल डिवाइसेस के रेट भी बढ़ा दिए हैं। 

महंगा हुआ iPad 9th जेनरेशन 

ऐपल यूजर्स को iPad 9th जेनरेशन 3 हजार रुपये और महंगा मिलेगा। यानी ये डिवाइस अब आपको 33,900 रुपये खर्च करके मिलेगाी। बता दें कि iPhone SE 2022 की कीमतों में भी इजाफा देखने को मिला है।  कंपनी ने इस डिवाइस का दाम 6000 रुपये बढ़ाकर 49,900 रुपये कर दिया है। 

स्टोरेज वेरिएंट (128GB) की कीमत अब 54,900 रुपये हो गई है। वहीं 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए आपको 64,900 रुपये खर्च करने होंगे।

अगर आप Apple AirTag खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको  300 रुपये खर्च करने होंगे। अब एयरटैग की कीमत 3490 रुपये हो गई है। वहीं ऐपल वॉच के लिए यूजर्स को अब 600 रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे.

First Published - October 28, 2022 | 4:15 PM IST

संबंधित पोस्ट