facebookmetapixel
SEBI का नया प्रस्ताव: ₹20,000 करोड़ AUM वाले इंडेक्स अब नियमों के दायरे में आएंगेSBI YONO यूजर्स को सरकार की चेतावनी: फर्जी आधार APK से रहें सावधान, नहीं तो होगा भारी नुकसानFlexi-Cap Funds: 2025 में रहा सुपरस्टार, AUM ₹5.52 लाख करोड़; फंड मैनेजर पर है भरोसा तो करें निवेशRealty Stock: नतीजों के बाद बनेगा रॉकेट! ब्रोकरेज ने BUY रेटिंग के साथ दिया 61% अपसाइड का टारगेटQ3 रिजल्ट के बाद PNB का शेयर 52-वीक हाई से 5.37% नीचे लुढ़का; जानें क्या है कारणPNB Q3FY26 Results: मुनाफा 11.6% बढ़कर ₹5,189 करोड़ के पार, ब्याज से होने वाली आय भी 3% बढ़ाराहत अब काफी नहीं! एक्सपर्ट की मांग: बजट में प्री-फंडेड क्लाइमेट इंश्योरेंस पॉलिसी पर सोचे सरकार₹3 लाख के पार चांदी, क्या अभी भी कमाई का मौका बचा है, जानें क्या कह रहे हैं एक्सपर्टNFO: Parag Parikh MF ने उतारा नया लॉर्ज कैप फंड, ₹1,000 से निवेश शुरू; क्या है इसमें खास?Trump ने नोबेल पुरस्कार न मिलने का ठीकरा फोड़ा, ग्रीनलैंड को बनाया सुरक्षा मुद्दा

iPhone से लेकर iPad तक, Apple ने बढ़ाए अपने कई प्रोडक्ट्स के दाम

Last Updated- December 11, 2022 | 12:52 PM IST

Apple  ने अपने नए iPad के मॉडल्स लॉन्च कर दिए हैं। इसी के साथ ही कंपनी ने अपने यूजर्स को झटका भी दे दिया है अपने कई प्रोडक्ट्स की कीमतों में इजाफा कर के। इस लिस्ट में iPad से लेकर iPhone तक शामिल हैं। साथ ही कंपनी ने कई एक्सेसरीज के रेट भी बढ़ा दिए हैं। 

Apple के कस्टमर्स को अब कंपनी के वॉच बैंड और एयर टैग को खरीदने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। बता दें कि  iPhone SE की कीमत भी अब बढ़ गई हैं। 

जानिए ऐपल के कौन-कौन से प्रोडक्ट्स के बढ़े हैं दाम

आईपैड की नई कीमत

Apple के इस छोटे आईपैड की कीमत पहले 46,900 रुपये थी। लेकिन अब कंपनी ने इसकी कीमत 3000 रुपये बढ़ा दी है। यानी iPad Mini अब आपको  49,900 रुपये का मिलेगा।

इसके अलावा कंपनी ने iPad Air के प्राइस 5000 रुपये बढ़ा दिए हैं। बता दें कि Apple ने M1 चिपसेट के साथ आईपैड एयर इसी साल लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती कीमत 54,900 रुपये थी, लेकिन अब ये डिवाइस आपको 59,900 रुपये में मिलेगी। जानकारी के मुताबिक, ऐपल ने एंट्री लेवल डिवाइसेस के रेट भी बढ़ा दिए हैं। 

महंगा हुआ iPad 9th जेनरेशन 

ऐपल यूजर्स को iPad 9th जेनरेशन 3 हजार रुपये और महंगा मिलेगा। यानी ये डिवाइस अब आपको 33,900 रुपये खर्च करके मिलेगाी। बता दें कि iPhone SE 2022 की कीमतों में भी इजाफा देखने को मिला है।  कंपनी ने इस डिवाइस का दाम 6000 रुपये बढ़ाकर 49,900 रुपये कर दिया है। 

स्टोरेज वेरिएंट (128GB) की कीमत अब 54,900 रुपये हो गई है। वहीं 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए आपको 64,900 रुपये खर्च करने होंगे।

अगर आप Apple AirTag खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको  300 रुपये खर्च करने होंगे। अब एयरटैग की कीमत 3490 रुपये हो गई है। वहीं ऐपल वॉच के लिए यूजर्स को अब 600 रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे.

First Published - October 28, 2022 | 4:15 PM IST

संबंधित पोस्ट