facebookmetapixel
Budget 2026 से बड़ी उम्मीदें: टैक्स, सीमा शुल्क नियमें में सुधार और विकास को रफ्तार देने पर फोकसको-ओनर होने पर ही को-बॉरोअर को होम लोन पर कटौती का फायदाEU ट्रेड डील से तिरुपुर को बड़ी राहत, परिधान निर्यात में बांग्लादेश से आगे निकलने की उम्मीदजमा वृद्धि की सुस्ती से बैंक सीडी बाजार पर ज्यादा निर्भर, जुटाए 5.75 लाख करोड़ रुपयेड्रोन, रोबोट्स, रॉकेट लॉन्चर से लेकर हाइपरसोनिक मिसाइल तक, गणतंत्र दिवस परेड में दिखी सेना की नई ताकतAxis Bank Q3 Results: मुनाफा बढ़कर ₹6,490 करोड़ पर पहुंचा, आय में 4.3% की बढ़ोतरीभारत की मिड-मार्केट कंपनियों के लिए प्राइवेट लोन बन रहा फंडिंग का मुख्य विकल्प: रोहित गुलाटीसोने ने रचा इतिहास: 5,000 डॉलर के पार पहुंची कीमत; वैश्विक तनाव के चलते निवेशकों का बढ़ा भरोसाघरेलू मांग पर बड़ा दांव: JSW Steel का FY31 तक ₹2 लाख करोड़ से ज्यादा निवेश का प्लानRepublic Day 2026: गणतंत्र दिवस परेड में असम की झांकी में अशारिकांडी की टेराकोटा शिल्प परंपरा की झलक 

FTA: भारत, ASEAN के बीच मुक्त व्यापार समझौते की समीक्षा के लिए पहले दौर की वार्ता नवंबर में शुरू होने की उम्मीद

जकार्ता में 20वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में भाग लेते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आसियान-भारत एफटीए की समीक्षा को समयबद्ध तरीके से पूरा करने की जरूरत पर बल दिया

Last Updated- September 07, 2023 | 7:38 PM IST
First round of talks for India, Asean FTA review may start from Nov

भारत और 10 देशों के समूह आसियान के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) की समीक्षा के लिए पहले दौर की वार्ता नवंबर में शुरू हो सकती है। एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। दोनों पक्ष वस्तुओं पर मौजूदा करार की समीक्षा के लिए बातचीत तेज करने और 2025 तक इसे पूरा करने पर सहमत हुए हैं।

इंडोनेशिया के सेमारंग में अगस्त में आयोजित 20वीं एईएम (आसियान आर्थिक मंत्री)-भारत परामर्श बैठक के दौरान इसपर सहमति बनी थी। अधिकारी ने कहा, ‘औपचारिक रूप से समीक्षा शुरू करने से पहले हम जल्द ही उद्योग जगत के हितधारकों से परामर्श करेंगे। संभवतः, हमारा पहला चरण नवंबर में होगा।’

जकार्ता में 20वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में भाग लेते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आसियान-भारत एफटीए (AITIGA) की समीक्षा को समयबद्ध तरीके से पूरा करने की जरूरत पर बल दिया। इस एफटीए पर 2009 में हस्ताक्षर किए गए थे और यह 2010 में लागू हुआ था।

वाणिज्य मंत्रालय ने कहा है कि AITIGA की समीक्षा के लिए भारतीय कारोबारी लंबे समय से मांग कर रहे हैं और समीक्षा की समय-पूर्व शुरुआत से FTA कारोबार के लिए सहयोगी और आपसी फायदे के लिए होगा। दोनों क्षेत्र वार्ता की त्रैमासिक अनुसूची का पालन करने और 2025 में समीक्षा पूरी करने पर सहमत हुए हैं।

सेमारंग में जारी एक संयुक्त मीडिया बयान के अनुसार, दोनों क्षेत्र व्यापार और टिकाऊ तथा समावेशी वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए व्यवसायों के लिए समझौते को अधिक उपयोगकर्ता-अनुकूल, सरल और सुविधाजनक बनाने पर सहमत हुए हैं। आसियान के सदस्यों में ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमा, फिलिपीन, सिंगापुर, थाइलैंड और वियतनाम शामिल हैं।

First Published - September 7, 2023 | 7:38 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट