अंतरराष्ट्रीय

EU-China Trade: यूरोपीय संघ के आयुक्त ने चीन में अधिक संतुलित व्यापार का किया आह्वान

पिछले साल दिसंबर में कोविड-19 वैश्विक महामारी संबंधी पाबंदियां हटाने के बावजूद चीन की अर्थव्यवस्था में सुस्ती कायम है।

Published by
भाषा   
Last Updated- September 25, 2023 | 8:03 PM IST

EU-China Trade: यूरोपीय संघ (EU) के व्यापार आयुक्त ने करीब 400 अरब यूरो (425 अरब अमेरिकी डॉलर) के व्यापार असंतुलन को देखते हुए चीन (China) के साथ अधिक संतुलित आर्थिक संबंधों का सोमवार को आह्वान किया। उन्होंने आगाह किया कि यूक्रेन में युद्ध पर चीन की स्थिति से यूरोप के साथ उसके रिश्ते खतरे में पड़ सकते हैं।

वाल्दिस दोंब्रोव्स्की ने चीन के प्रतिष्ठित सिंघुआ विश्वविद्यालय में अपने संबोधन में कहा कि यूरोपीय संघ और चीन को महत्वपूर्ण राजनीतिक व आर्थिक प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है जो उनके अलग होने का कारण बन सकता है।

चीन के साथ ब्लॉक के बढ़ते व्यापार घाटे के बारे में चिंता व्यक्त की

यूरोपीय संघ के नेता ने चीन के साथ ब्लॉक के बढ़ते व्यापार घाटे के बारे में चिंता व्यक्त की, जो पिछले साल 396 अरब यूरो तक पहुंच गया था। यूरोपीय संघ के व्यापार आयुक्त ने चीन से आर्थिक संबंधों में पारस्परिकता की कमी को दूर करने का आग्रह करते हुए कहा, ‘‘आंकड़े खुद सब बयां करते हैं।’’

दोंब्रोव्स्की ने विदेशी संबंध से जुड़े नए कानून तथा अपडेटेड जासूसी विरोधी कानून का हवाला भी दिया जिससे यूरोपीय कंपनियां अपने अनुपालन दायित्वों को समझने के लिए संघर्ष कर रही हैं। उन्होंने कानूनों के बारे में कहा कि उनकी अस्पष्ट व्याख्या से परेशानी खड़ी हो रही है और इससे चीन में नए निवेश में बाधा आ रही है।

चीन की अर्थव्यवस्था में सुस्ती कायम

वहीं चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने कहा कि चीन विदेशी कंपनियों के लिए बाजार-उन्मुख, कानून-आधारित कारोबारी माहौल प्रदान करता है। उन्होंने कहा, ‘‘जब तक कंपनियां कानून के मुताबिक काम कर रही हैं, उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है।’’

चीन के अधिकारी अर्थव्यवस्था को उभरने में मदद करने के लिए विदेशी निवेश को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं। पिछले साल दिसंबर में कोविड-19 वैश्विक महामारी संबंधी पाबंदियां हटाने के बावजूद चीन की अर्थव्यवस्था में सुस्ती कायम है।

First Published : September 25, 2023 | 8:03 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)