facebookmetapixel
सैलरी आती है और गायब हो जाती है? तीन बैंक अकाउंट का ये फॉर्मूला खत्म कर सकता है आपकी परेशानीPM Kisan 21st Installment: किसानों के लिए खुशखबरी! खाते में आज आएंगे 2000 रुपये, जानें कैसे चेक करें स्टेटसबिज़नेस स्टैंडर्ड समृद्धि 2025Tenneco Clean Air IPO Listing: 27% प्रीमियम के साथ बाजार में एंट्री; निवेशकों को हर शेयर पर ₹108 का फायदाGold Silver Rate Today: सोने की चमक बढ़ी! 1,22,700 रुपये तक पहुंचा भाव, चांदी की कीमतों में भी उछालAxis Bank बना ब्रोकरेज की नंबर-1 पसंद! बाकी दो नाम भी जान लेंIndia-US LPG Deal: भारत की खाड़ी देशों पर घटेगी निर्भरता, घर-घर पहुंचेगी किफायती गैसNifty में गिरावट के बीच मार्केट में डर बढ़ा! लेकिन ये दो स्टॉक चमक रहे हैं, ₹360 तक के टारगेट्स$48 से जाएगा $62 तक? सिल्वर में निवेश का ‘गोल्डन टाइम’ शुरू!Stock Market Update: Sensex-Nifty में उछाल, Tenneco Clean Air 27% प्रीमियम पर लिस्ट

EU-China Trade: यूरोपीय संघ के आयुक्त ने चीन में अधिक संतुलित व्यापार का किया आह्वान

पिछले साल दिसंबर में कोविड-19 वैश्विक महामारी संबंधी पाबंदियां हटाने के बावजूद चीन की अर्थव्यवस्था में सुस्ती कायम है।

Last Updated- September 25, 2023 | 8:03 PM IST
China

EU-China Trade: यूरोपीय संघ (EU) के व्यापार आयुक्त ने करीब 400 अरब यूरो (425 अरब अमेरिकी डॉलर) के व्यापार असंतुलन को देखते हुए चीन (China) के साथ अधिक संतुलित आर्थिक संबंधों का सोमवार को आह्वान किया। उन्होंने आगाह किया कि यूक्रेन में युद्ध पर चीन की स्थिति से यूरोप के साथ उसके रिश्ते खतरे में पड़ सकते हैं।

वाल्दिस दोंब्रोव्स्की ने चीन के प्रतिष्ठित सिंघुआ विश्वविद्यालय में अपने संबोधन में कहा कि यूरोपीय संघ और चीन को महत्वपूर्ण राजनीतिक व आर्थिक प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है जो उनके अलग होने का कारण बन सकता है।

चीन के साथ ब्लॉक के बढ़ते व्यापार घाटे के बारे में चिंता व्यक्त की

यूरोपीय संघ के नेता ने चीन के साथ ब्लॉक के बढ़ते व्यापार घाटे के बारे में चिंता व्यक्त की, जो पिछले साल 396 अरब यूरो तक पहुंच गया था। यूरोपीय संघ के व्यापार आयुक्त ने चीन से आर्थिक संबंधों में पारस्परिकता की कमी को दूर करने का आग्रह करते हुए कहा, ‘‘आंकड़े खुद सब बयां करते हैं।’’

दोंब्रोव्स्की ने विदेशी संबंध से जुड़े नए कानून तथा अपडेटेड जासूसी विरोधी कानून का हवाला भी दिया जिससे यूरोपीय कंपनियां अपने अनुपालन दायित्वों को समझने के लिए संघर्ष कर रही हैं। उन्होंने कानूनों के बारे में कहा कि उनकी अस्पष्ट व्याख्या से परेशानी खड़ी हो रही है और इससे चीन में नए निवेश में बाधा आ रही है।

चीन की अर्थव्यवस्था में सुस्ती कायम

वहीं चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने कहा कि चीन विदेशी कंपनियों के लिए बाजार-उन्मुख, कानून-आधारित कारोबारी माहौल प्रदान करता है। उन्होंने कहा, ‘‘जब तक कंपनियां कानून के मुताबिक काम कर रही हैं, उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है।’’

चीन के अधिकारी अर्थव्यवस्था को उभरने में मदद करने के लिए विदेशी निवेश को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं। पिछले साल दिसंबर में कोविड-19 वैश्विक महामारी संबंधी पाबंदियां हटाने के बावजूद चीन की अर्थव्यवस्था में सुस्ती कायम है।

First Published - September 25, 2023 | 8:03 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट