facebookmetapixel
Budget 2026 में रिसाइक्लिंग इंडस्ट्री की सरकार से मांग: GST कम होगा तभी उद्योग में आएगी तेजी27 जनवरी को बैंक हड़ताल से देशभर में ठप होंगी सरकारी बैंक सेवाएं, पांच दिन काम को लेकर अड़े कर्मचारीऐतिहासिक भारत-EU FTA और डिफेंस पैक्ट से बदलेगी दुनिया की अर्थव्यवस्था, मंगलवार को होगा ऐलानइलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनियों ने सरकार से की मांग: PM E-Drive सब्सिडी मार्च 2026 के बाद भी रहे जारीसुरक्षित निवेश और कम सप्लाई: क्यों सोने की कीमत लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है?Budget decoded: सरकार की योजना आपके परिवार की आर्थिक स्थिति को कैसे प्रभावित करती है?गणतंत्र दिवस पर दिखी भारत की सॉफ्ट पावर, विदेशी धरती पर प्रवासी भारतीयों ने शान से फहराया तिरंगाIndia-EU FTA पर मुहर की तैयारी: कपड़ा, जूते-चप्पल, कार और वाइन पर शुल्क कटौती की संभावनाBudget 2026 से इंश्योरेंस सेक्टर को टैक्स में राहत की उम्मीद, पॉलिसीधारकों को मिल सकता है सीधा फायदा!Budget 2026 से बड़ी उम्मीदें: टैक्स, सीमा शुल्क नियमें में सुधार और विकास को रफ्तार देने पर फोकस

EU-China Trade: यूरोपीय संघ के आयुक्त ने चीन में अधिक संतुलित व्यापार का किया आह्वान

पिछले साल दिसंबर में कोविड-19 वैश्विक महामारी संबंधी पाबंदियां हटाने के बावजूद चीन की अर्थव्यवस्था में सुस्ती कायम है।

Last Updated- September 25, 2023 | 8:03 PM IST
China

EU-China Trade: यूरोपीय संघ (EU) के व्यापार आयुक्त ने करीब 400 अरब यूरो (425 अरब अमेरिकी डॉलर) के व्यापार असंतुलन को देखते हुए चीन (China) के साथ अधिक संतुलित आर्थिक संबंधों का सोमवार को आह्वान किया। उन्होंने आगाह किया कि यूक्रेन में युद्ध पर चीन की स्थिति से यूरोप के साथ उसके रिश्ते खतरे में पड़ सकते हैं।

वाल्दिस दोंब्रोव्स्की ने चीन के प्रतिष्ठित सिंघुआ विश्वविद्यालय में अपने संबोधन में कहा कि यूरोपीय संघ और चीन को महत्वपूर्ण राजनीतिक व आर्थिक प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है जो उनके अलग होने का कारण बन सकता है।

चीन के साथ ब्लॉक के बढ़ते व्यापार घाटे के बारे में चिंता व्यक्त की

यूरोपीय संघ के नेता ने चीन के साथ ब्लॉक के बढ़ते व्यापार घाटे के बारे में चिंता व्यक्त की, जो पिछले साल 396 अरब यूरो तक पहुंच गया था। यूरोपीय संघ के व्यापार आयुक्त ने चीन से आर्थिक संबंधों में पारस्परिकता की कमी को दूर करने का आग्रह करते हुए कहा, ‘‘आंकड़े खुद सब बयां करते हैं।’’

दोंब्रोव्स्की ने विदेशी संबंध से जुड़े नए कानून तथा अपडेटेड जासूसी विरोधी कानून का हवाला भी दिया जिससे यूरोपीय कंपनियां अपने अनुपालन दायित्वों को समझने के लिए संघर्ष कर रही हैं। उन्होंने कानूनों के बारे में कहा कि उनकी अस्पष्ट व्याख्या से परेशानी खड़ी हो रही है और इससे चीन में नए निवेश में बाधा आ रही है।

चीन की अर्थव्यवस्था में सुस्ती कायम

वहीं चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने कहा कि चीन विदेशी कंपनियों के लिए बाजार-उन्मुख, कानून-आधारित कारोबारी माहौल प्रदान करता है। उन्होंने कहा, ‘‘जब तक कंपनियां कानून के मुताबिक काम कर रही हैं, उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है।’’

चीन के अधिकारी अर्थव्यवस्था को उभरने में मदद करने के लिए विदेशी निवेश को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं। पिछले साल दिसंबर में कोविड-19 वैश्विक महामारी संबंधी पाबंदियां हटाने के बावजूद चीन की अर्थव्यवस्था में सुस्ती कायम है।

First Published - September 25, 2023 | 8:03 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट