facebookmetapixel
Silver Price Outlook: क्या चांदी $62 तक जा सकती है? पूरी कहानीविदेशी निवेशकों के लिए खुशखबरी, SEBI लाएगा डिजिटल FPI रजिस्ट्रेशन सिस्टम!Large Cap Funds: स्टेबल रिटर्न चाहिए? पोर्टफोलियो का 30–70% हिस्सा लार्ज-कैप फंड्स में लगाएंइंफ्रा, कने​क्टिविटी, मजबूत कानून-व्यवस्था ने यूपी में टूरिज्म को दी नई ऊंचाई, BS समृद्धि में बोले पर्यटन मंत्रीNFO Alert: केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस ने उतारा नेक्स्टजेन कंजम्पशन फंड, क्या है इसमें खास?PM-KISAN की 21वीं किस्त जारी: 9 करोड़ किसानों को मिले 18,000 करोड़ रुपयेयूपी में एयरपोर्ट की तर्ज पर बनेंगे 23 बस अड्डे, दौड़ेंगी 25000 बसें: BS समृद्धि में बोले परिवहन मंत्रीRailway Stock: कमजोर परफॉर्मेंस के बाद भी ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें शेयर, ₹1,064 दिया टारगेटबिजली, सड़क, शिक्षा और हेल्थ: 2017 के बाद यूपी में हर सेक्टर में हुए बड़े सुधार- BS समृद्धि में बोले उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठकबॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ने किराये पर दी प्रॉपर्टी, 9 साल में कमाएंगी ₹8.6 करोड़

Earthquake in China : चीन में भूकंप से मरने वालों की संख्या 131 हुई

भूकंप के तेज झटकों के कारण कई इमारतों को नुकसान पहुंचा तथा आपातकालीन कर्मचारी ढही हुई इमारतों के मलबों से लोगों की तलाश में जुटे हैं।

Last Updated- December 20, 2023 | 12:42 PM IST
China Earthquake
Aftermath of earthquake in China

उत्तर-पश्चिमी चीन के पहाड़ी क्षेत्र में आए 6.2 तीव्रता के भूकंप में कम से कम 131 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि भूकंप के कारण कई घर मलबे में तब्दील हो गए तथा लोगों को कड़ाके की ठंड के बीच घरों से बाहर रहना पड़ा। उन्होंने बताया कि यह पिछले नौ वर्ष में चीन में आया सबसे शक्तिशाली भूकंप था।

अधिकारियों और चीनी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार आधी रात से ठीक पहले यहां 6.2 तीव्रता का भूकंप आया, जिसमें 700 से अधिक लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि भूकंप के कारण गांसू और किंघई प्रांतों में सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं तथा बिजली और संचार सेवाएं ठप हो गईं।

भूकंप के तेज झटकों के कारण कई इमारतों को नुकसान पहुंचा तथा आपातकालीन कर्मचारी ढही हुई इमारतों के मलबों से लोगों की तलाश में जुटे हैं। मा डोंगडोंग नामक एक व्यक्ति ने कहा कि उनके घर के तीन शयनकक्ष तबाह हो गए तथा उनकी दुकान का एक हिस्सा पूरी तरह ध्वस्त हो गया।

चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र के मुताबिक भूकंप का केंद्र गांसू के जिशिशान काउंटी में जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने भूकंप की तीव्रता 5.9 मापी। सरकारी प्रसारक ‘सीसीटीवी’ ने कहा कि गांसू में 113 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और प्रांत में 536 अन्य घायल हुए हैं।

सीसीटीवी ने बुधवार सुबह अपनी खबर में कहा कि किंघई में 18 लोग मारे गए और 198 घायल हो गए। अधिकारियों ने कहा कि सुबह दस बजे तक तीन या उससे अधिक तीव्रता वाले नौ झटके आए तथा शुरुआती भूकंप के लगभग दस घंटे बाद 4.1 तीव्रता का झटका महसूस किया गया।

First Published - December 20, 2023 | 12:27 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट