अंतरराष्ट्रीय

धरती फिर कांपी: पाकिस्तान से लेकर कश्मीर तक महसूस हुए भूकंप के झटके, जान-माल को कोई नुकसान नहीं

एनसीएस ने बताया कि भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर थी और इसका केंद्र 33.63 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 72.46 डिग्री पूर्वी देशांतर पर था।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- April 12, 2025 | 3:40 PM IST

शनिवार, 12 अप्रैल को दोपहर 1:00 बजे (भारतीय समयानुसार) पाकिस्तान में 5.8 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके झटके भारत के जम्मू-कश्मीर क्षेत्र में भी महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार, भूकंप का केंद्र पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के अटक जिले में था। अच्छी बात यह है कि अभी तक इस भूकंप से किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है।  

एनसीएस ने बताया कि भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर थी और इसका केंद्र 33.63 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 72.46 डिग्री पूर्वी देशांतर पर था। भूकंप के झटके पाकिस्तान के कई इलाकों में महसूस किए गए। पंजाब प्रांत के अटक, चकवाल और मियांवाली जिलों के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों में लोग भूकंप के कारण डर गए। इसके अलावा, खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के पेशावर, मर्दान, मोहम्मद और शबकदर जैसे शहरों में भी धरती के हिलने का अहसास हुआ। जम्मू-कश्मीर में भी लोगों ने हल्के झटके महसूस किए, लेकिन वहां भी कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।  

भूकंप से पहले भी प्रभावित रहा है पाक

पाकिस्तान में भूकंप कोई नई बात नहीं है। यह देश अक्सर छोटे-बड़े भूकंपों का सामना करता रहता है। इतिहास में सबसे भयानक भूकंप 2005 में आया था, जिसमें 74,000 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी। आज का भूकंप उसकी तुलना में कम तीव्र था, लेकिन फिर भी लोगों में डर का माहौल बन गया।  

हाल ही में ताइवान में भी 5.0 तीव्रता का भूकंप आया था, जो बुधवार को वहां के पूर्वोत्तर क्षेत्र में दर्ज किया गया। इन घटनाओं से पता चलता है कि दुनिया के कई हिस्सों में भूकंपीय गतिविधियां सक्रिय हैं। फिलहाल, पाकिस्तान और जम्मू-कश्मीर में स्थिति सामान्य है। प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीमें किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। लोगों से अपील की गई है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और सुरक्षित रहें।  

First Published : April 12, 2025 | 3:16 PM IST