facebookmetapixel
हर 40 शेयर पर मिलेंगे 5 अतिरिक्त शेयर! IT और कंसल्टिंग कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्सYES Bank की कमाई में जबरदस्त उछाल, Q3 में मुनाफा 55% बढ़ाएक शेयर टूट जाएगा 5 टुकड़ों में! इंजीनियरिंग सेक्टर की कंपनी करने जा रही स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट फिक्सElon Musk का बड़ा दावा! OpenAI और Microsoft को चुकाना होगा $134 अरब का हर्जानाअगले हफ्ते कुल 9 कंपनियां बांटेगी अपना मुनाफा; पावर, ब्रोकिंग से लेकर मैन्युफैक्चरिंग स्टॉक तक लिस्ट मेंDelhi Weather Today: दिल्ली में ‘बहुत खराब’ AQI, घने कोहरे के बीच GRAP-3 फिर लागूफ्लिपकार्ट में हिस्सेदारी बेचने के बाद टाइगर ग्लोबल के लिए मुश्किल, सरकार करेगी टैक्स वसूलीIPO Next Week: Bharat Coking Coal से Shadowfax तक, अगले सप्ताह इन कंपनियों के IPO की बहारSenior Citizens FD Rates 2026: 8% तक ब्याज, कहां मिल रहा है सबसे बेहतर रिटर्न?1 अप्रैल से UPI के जरिए सीधे EPF निकाल सकेंगे कर्मचारी, विड्रॉल प्रक्रिया से मिलेगी राहत

हांगकांग और चीन के बीच यात्रा के लिए अब नहीं किया जाएगा COVID-19 टेस्ट

Last Updated- February 03, 2023 | 1:07 PM IST
LTC Rule Changed: Central employees should pay attention… Change in LTC rules, know what is the update.

हांगकांग और चीन के बीच यात्रा के लिए अब कोविड-19 संबंधी जांच कराने की कोई आवश्यकता नहीं होगी। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह घोषणा की।

हांगकांग के नेता जॉन ली ने शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘सोमवार से हांगकांग और चीन के बीच यात्रा पूरी तरह से बहाल हो जाएगी।’’

ली ने बताया कि यात्रियों के लिए जो संख्या निर्धारित की गई थी, वह भी समाप्त हो जाएगी और सभी सीमा चौकियां अगले सप्ताह खोल दी जाएंगी। ली द्वारा हांगकांग में पर्यटकों को आकर्षित करने के मकसद से एक ‘पर्यटन अभियान’ की शुरुआत करने के एक दिन बाद यह घोषणा की गई है।

इस अभियान के तहत हांगकांग की यात्रा के लिए चुनिंदा पर्यटकों को 5,00,000 मुफ्त हवाई टिकट भी दिए जाएंगे। चीन ने आठ जनवरी को हांगकांग के साथ यात्रा पाबंदियों में ढील दी थी। उसने हांगकांग से चीन आने वाले यात्रियों के लिए पृथक-वास में रहने की अनिवार्यता समाप्त कर दी थी, लेकिन यात्रियों की संख्या 50,000 तक सीमित रखी थी।

हांगकांग और चीन के अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि छह फरवरी से चीन और हांगकांग के बीच यात्रा करने वाले लोगों को कोविड-19 संबंधी जांच कराने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। केवल यात्रा से पिछले सात दिन में विदेश यात्रा करने वाले लोगों को आरटी-पीसीआर जांच की रिपोर्ट दिखानी होगी, जो उनके संक्रमित न होने की पुष्टि करे।

पाबंदियां हटाने के बावजूद हांगकांग के पर्यटन उद्योग को पटरी पर लौटने में अभी लंबा सफर तय करना पड़ सकता है। साल 2022 में हांगकांग में करीब 6,05,000 पर्यटक पहुंच थे, जो 2021 के मुकाबले छह गुना अधिक थे, लेकिन 2019 की तुलना में 90 प्रतिशत कम।

वैश्विक महामारी के प्रकोप से पहले 2019 में 5.59 करोड़ लोगों ने हांगकांग की यात्रा की थी।

First Published - February 3, 2023 | 1:07 PM IST

संबंधित पोस्ट