facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: TCS को विदेशी मेगा डील, Infosys का ₹18,000 करोड़ बायबैक; आज इन स्टॉक्स पर रहेगी ट्रेडर्स की नजरडायबिटीज के लिए ‘पेसमेकर’ पर काम कर रही बायोरैड मेडिसिसMeta-WhatsApp डेटा साझेदारी मामले में सीसीआई ने एनसीएलएटी से मांगा स्पष्टीकरणशांघाई सहयोग संगठन की बैठक में बोले जयशंकर, आर्थिक संबंधों का हो विस्तारसीमेंट ढुलाई बढ़ाने के लिए रेलवे की नई टर्मिनल नीति लागू, पांच साल में हिस्सेदारी 50% तक लाने का लक्ष्यकर्नाटक ने स्पेसटेक पॉलिसी लॉन्च की, 2034 तक भारत के अंतरिक्ष बाजार में 50% हिस्सेदारी का लक्ष्यछोटे शहरों में नए होटलों को टैक्स लाभ देने की मांग तेज, FHRAI ने बजट 2026 में रखा बड़ा प्रस्तावविकसित देशों से जलवायु प्रतिबद्धता निभाने की अपील, भूपेंद्र यादव ने COP30 में रखी अपनी मांगबिज़नेस स्टैंडर्ड समृद्धि 2025: उत्तर प्रदेश में निवेश व विकास पर मंथन 19 नवंबर कोडिजिटल धोखाधड़ी रोकने के लिए बनेगा दुनिया का पहला IDPIC, बैंकिंग सुरक्षा में आएगा बड़ा बदलाव

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के साथ बैठक के बाद रूस रवाना हुए चीन के विदेश मंत्री

चीन ने अमेरिका पर यूक्रेन को हथियार मुहैया कराकर लड़ाई को लंबा खींचने का आरोप लगाया है, जबकि अमेरिका का कहना है कि ये हथियार रूसी आक्रामकता से बचाव के लिए आवश्यक हैं।

Last Updated- September 18, 2023 | 2:28 PM IST
China's foreign minister Wang Yi heads to Moscow after meeting US national security adviser

चीन के विदेश मंत्री वांग यी बीते सप्ताहांत माल्टा में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) जेक सुलिवन के साथ दो दिन की बैठक के बाद सुरक्षा वार्ताओं के लिए सोमवार को मॉस्को रवाना हो गए।

चीन के विदेश मंत्रालय ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के विदेश नीति मामलों का जिम्मा संभाल रहे वांग सोमवार से गुरुवार तक रूस की यात्रा पर रहेंगे, जहां वह बीजिंग और मॉस्को के बीच रणनीतिक सुरक्षा सहयोग पर कई दौर की चर्चा करेंगे।

यूक्रेन युद्ध पर चीन ने नहीं लिया कोई पक्ष

यूक्रेन पर रूस के हमले को लेकर अमेरिका और चीन आमने-सामने हैं। चीन ने युद्ध में किसी का पक्ष लेने से परहेज करते हुए कहा है कि एक तरफ जहां किसी देश की क्षेत्रीय संप्रभुता का सम्मान किया जाना चाहिए, वहीं दूसरी ओर पश्चिमी देशों को नाटो (उत्तर अटलांटिक संधि संगठन) के विस्तार को लेकर रूस की सुरक्षा चिंताओं पर गौर फरमाना चाहिए।

चीन ने अमेरिका पर यूक्रेन को हथियार मुहैया कराकर लड़ाई को लंबा खींचने का आरोप लगाया है, जबकि अमेरिका का कहना है कि ये हथियार रूसी आक्रामकता से बचाव के लिए आवश्यक हैं। हाल के वर्षों में चीन और रूस के बीच नजदीकियां बढ़ी हैं, क्योंकि पश्चिमी देशों के साथ दोनों (चीन और रूस) के संबंध लगातार बिगड़ रहे हैं।

BRICS में चीन ने किया था समूह में छठवें देश के शामिल होने का समर्थन

चीन समर्थन की तलाश में है, क्योंकि वह अमेरिका के नेतृत्व वाली अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था को एक ऐसी व्यवस्था में बदलना चाहता है, जो उसके दृष्टिकोण के अधिक अनुकूल हो। चीन ने पिछले महीने ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका) के विस्तार में मदद की, जिससे छह और देशों को पांच देशों के इस समूह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया।

वांग ने सुलिवन के साथ अपनी सप्ताहांत की बैठकों में यूक्रेन की स्थिति पर चर्चा की। दोनों पक्षों ने बातचीत को स्पष्ट, ठोस और रचनात्मक बताया। चीन और अमेरिका के अस्थिर संबंधों को स्थिर करने और सुरक्षा, व्यापार, प्रौद्योगिकी और मानवाधिकारों पर मतभेदों को दूर करने के प्रयास के तहत यह बातचीत हुई। बातचीत का विवरण जारी नहीं किया गया।

वांग ने पिछले साल के अंत में विदेश मंत्री पद छोड़ दिया था और कम्युनिस्ट पार्टी के विदेश मामलों के प्रमुख का पद संभाला था। हालांकि, उनके उत्तराधिकारी किन गैंग के अचानक गायब हो जाने के बाद इस साल जुलाई में उन्हें फिर से विदेश मंत्री का पद सौंपा गया था। यह स्पष्ट नहीं है कि किन को क्या हुआ, लेकिन ऐसी अटकलें हैं कि सत्ताधारी पार्टी से मतभेद उनके गायब होने का कारण हो सकता है।

First Published - September 18, 2023 | 2:28 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट