facebookmetapixel
शेख हसीना को फांसी की सजा के बाद बोला भारत: हम बांग्लादेश के लोगों के हित में खड़े हैंFD से भी ज्यादा ब्याज! पोस्ट ऑफिस की इन 5 बड़ी सेविंग स्कीम्स में निवेश कर आप बना सकते हैं तगड़ा फंडअक्टूबर में निर्यात 11.8% घटकर 34.38 अरब डॉलर रहा; व्यापार घाटा बढ़कर 41.68 अरब डॉलर पर पहुंचाटैक्स सिस्टम में होगा ऐतिहासिक बदलाव! नए इनकम टैक्स कानून के तहत ITR फॉर्म जनवरी से होंगे लागूक्या पेंशनर्स को अब DA और दूसरे लाभ नहीं मिलेंगे? सरकार ने वायरल मैसेज की बताई सच्चाईदुबई से जुड़े Forex Scam का पर्दाफाश; निजी बैंक कर्मचारी समेत 3 गिरफ्तारIncome Tax: फ्रीलांसर्स और पार्ट-टाइम जॉब से कमाई करने वालों पर टैक्स को लेकर क्या नियम है?Groww की पैरेंट कंपनी का वैल्यूएशन ₹1 लाख करोड़ पार, शेयर इश्यू प्राइस से 78% उछलाबिहार में NDA की जीत से बदला मार्केट मूड! मोतीलाल ओसवाल ने कहा- ब्रांड मोदी बरकरार, शॉर्ट टर्म में दिखेगी तेजीUS Visa Bulletin December 2025: भारतीयों के लिए जरूरी खबर, EB-5 में भारतीयों की ग्रीन कार्ड वेटिंग हुई कम!

चीन: पुलिस ने पत्रकारों को रोका, मीडिया ने विरोध किया

बुधवार को बीजिंग के पास सनेहे शहर में यांजियाओ टाउनशिप में एक ‘फ्राइड चिकन’ की दुकान में विस्फोट हुआ था और संदेह है कि यह हादसा गैस रिसाव के कारण हुआ।

Last Updated- March 14, 2024 | 11:24 PM IST
China

चीन की मीडिया ने बृहस्पतिवार को देश के उत्तर में एक भोजनालय में संदिग्ध गैस रिसाव विस्फोट की कवरेज को रोकने के पुलिस के प्रयासों का विरोध किया। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई थी जबकि 27 अन्य घायल हो गए थे। चीन में ऐसे दृश्य आम तौर पर कम ही दिखाई देते हैं जब सरकारी मीडिया द्वारा सरकारी कर्मचारियों के किसी कदम का खुले तौर पर विरोध किया जाए।

बुधवार को बीजिंग के पास सनेहे शहर में यांजियाओ टाउनशिप में एक ‘फ्राइड चिकन’ की दुकान में विस्फोट हुआ था और संदेह है कि यह हादसा गैस रिसाव के कारण हुआ। राज्य प्रसारक सीसीटीवी के एक पत्रकार को विस्फोट स्थल से सीधे खबरे प्रसारित करते समय रोका गया। ऑनलाइन प्रसारित एक वीडियो के अनुसार, पत्रकार कई वर्दीधारी पुलिस अधिकारियों से घिरा हुआ नजर आया।

पुलिसकर्मियों ने कैमरे का उपयोग बाधित किया और घटनास्थल पर संभावित खतरे के बारे में चिल्लाते रहे। हांगकांग स्थित साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट अखबार ने बताया कि रिपोर्ट का वीडियो बृहस्पतिवार को सीसीटीवी की वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं था। एक अन्य वीडियो में, पत्रकारों को वर्दीधारी पुलिस अधिकारियों का एक समूह घेरे हुआ दिखा और इसमें उन्हें घटनास्थल छोड़ने के लिए कहते हुए देखा जा सकता है।

राज्य द्वारा संचालित ‘ऑल चाइना जर्नलिस्ट एसोसिएशन’ ने आधिकारिक कार्रवाई पर आपत्ति जताते हुए कहा कि अधिकारियों को “जनता की राय को नियंत्रित करने के लिए पत्रकारों को उनके कर्तव्यों के सामान्य प्रदर्शन में बाधा नहीं डालनी चाहिए”। एसोसिएशन ने अधिकारियों से आपात स्थिति की रिपोर्टिंग करते समय मीडिया के लिए ऑन-साइट साक्षात्कार आयोजित करना आसान बनाने का आग्रह किया।

First Published - March 14, 2024 | 11:24 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट