कनाडा के उप सेना प्रमुख मेजर जनरल पीटर स्कॉट ने मंगलवार को कहा कि भारत और कनाडा के बीच मौजूदा राजनयिक विवाद का असर उनके द्विपक्षीय सैन्य संबंधों पर नहीं पड़ेगा और मामले को राजनीतिक स्तर पर सुलझाना होगा। स्कॉट हिंद-प्रशांत सैन्य प्रमुखों के सम्मेलन (आईपीएसीसी) में कनाडा के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘जहां तक मेरी जानकारी है, इसका हम पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है। हमने मामले में प्रयास करने और इसे सुलझाने का जिम्मा राजनीतिक स्तर पर छोड़ दिया है।’ मेजर जनरल स्कॉट ने कहा, ‘हम यहां आकर खुश हैं और हमें बिल्कुल भी नहीं लगता कि इस मुद्दे को लेकर इस मोड़ पर कोई असर पड़ेगा।’
कनाडा की सेना के अधिकारी ने कहा, ‘दोनों देशों के बीच यह राजनीतिक मुद्दा है। निश्चित रूप से हमारे प्रधानमंत्री ने निचले सदन हाउस ऑफ कॉमन्स में यह मुद्दा उठाया था और वर्तमान में जारी स्वतंत्र जांच पर भारत के सहयोग का अनुरोध करते हुए एक बयान दिया था।’
उन्होंने कहा, ‘दोनों देशों की सेनाओं पर इसका कोई असर नहीं पड़ने वाला है। मैंने कल रात सेना के आपके कमांडर से बात की। हम दोनों इस बात पर सहमत हुए कि यह एक राजनीतिक मुद्दा है और इसका हमारे संबंधों पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है।’