facebookmetapixel
अमेरिकी सीनेटर ने व्यापार वार्ता में तेजी लाने का आह्वान किया और दाल आयात पर जोर दियाभारत है निवेश के लिए अमेरिका के बाद सबसे पसंदीदा ठिकाना, विदेशी और घरेलू CEO आर्थिक वृद्धि में आशावादीफिक्की का तिमाही विनिर्माण सूचकांक उच्चतम स्तर पर, 91% फर्मों ने उत्पादन वृद्धि या स्थिरता की उम्मीद जताईसेंट्रल रजिस्ट्री पर केंद्र को मिलेगा नियंत्रण! सरफेसी ऐक्ट 2002 में संशोधनों पर विचार कर रही सरकारभारत में निवेश का भरोसा बढ़ा, महाराष्ट्र और आंध्र में बड़ी कंपनियों ने किए करोड़ों के समझौतेभारत-ईयू अगले सप्ताह ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते की घोषणा के करीब: उर्सुलाराजमार्ग भूमि मुआवजे में कमियां, NH अधिनियम ढांचे पर फिर से विचार करे केंद्र सरकारकेरल बनेगा देश का पहला ‘राज्य बैक्टीरिया’ वाला राज्य, लाभकारी सूक्ष्मजीवों के संरक्षण और जागरूकता की अनोखी पहलभाजपा में पीढ़ीगत बदलाव का संकेत: पीएम मोदी ने नितिन नवीन को बताया ‘मिलेनियल बॉस’ग्रीनलैंड पर रार से सहमा बाजार, सेंसेक्स में 1,066 अंक और निफ्टी में 353 अंक की आई बड़ी गिरावट

इजराइल में फंस गई थी बॉलीवुड एक्टर Nusrat Bharucha, सुरक्षित लौटीं भारत….चेहरे पर दिखी टेंशन

नुसरत हाइफा अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भाग लेने के लिए इजराइल गईं थीं। यह फिल्म महोत्सव 28 सितंबर से सात अक्टूबर तक चला।

Last Updated- October 08, 2023 | 11:07 PM IST
Nusrat Bharucha

Israel-Hamas War: इजराइल पर हमास के चरमपंथियों के हमले के कारण वहां फंसी हुई अभिनेत्री नुसरत भरूचा (Nusrat Bharucha) रविवार को सुरक्षित भारत वापस आ गयीं।

नुसरत (38) अपराह्न करीब 2.30 बजे मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से बाहर निकलीं। भावुक नुसरत भरूचा ने हवाई अड्डे के बाहर बड़ी संख्या में एकत्र मीडियाकर्मियों से उन्हें ‘कुछ समय’ देने का अनुरोध किया।

हाइफा अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भाग लेने गईं थीं इजराइल 

अभिनेत्री ने कहा, ‘‘ मुझे थोड़ा वक्त दीजिये।’’ हवाई अड्डे पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने नुसरत को मीडियाकर्मियों से बचाते हुए उनकी कार तक पहुंचाया। नुसरत हाइफा अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भाग लेने के लिए इजराइल गईं थीं। यह फिल्म महोत्सव 28 सितंबर से सात अक्टूबर तक चला।

नुसरत भरूचा को ‘प्यार का पंचनामा’ सीरीज, ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ और ‘छोरी’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। इससे पहले, भरूचा के प्रचार का काम देखने वालों ने बताया था कि वह सुरक्षित हैं और भारत लौट रही हैं।

हमास के चरमपंथियों ने शनिवार को एक प्रमुख यहूदी अवकाश के दौरान इजराइल पर अप्रत्याशित हमला कर दिया, जिसमें 26 सैनिकों समेत कम से कम 300 लोगों की मौत हो गयी और कई लोगों को बंधक बना लिया गया। गाजा में कम से कम 250 लोगों की मौत हो गयी।

First Published - October 8, 2023 | 5:32 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट