US Starts Deporting Indian Migrants: ट्रंप प्रशासन ने अमेरिका में अवैध रूप से प्रवेश करने वाले भारतीय प्रवासियों (Indian migrants) को डिपोर्ट यानी भारत वापस भेजना शुरू कर दिया है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक अमेरिकी सैन्य विमान सोमवार (3 फरवरी) को अवैध प्रवासियों को लेकर भारत के लिए रवाना हुआ। अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर रॉयटर्स को बताया कि सी-17 विमान भारत के लिए उड़ान भर चुका है। हालांकि, इसे भारत पहुंचने में कम से कम 24 घंटे लगेंगे।
ट्रंप प्रशासन ने अवैध प्रवासियों पर अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। ट्रंप ने अमेरिकी इतिहास में सबसे बड़े निर्वासन अभियान (deportation campaign) का वादा किया था, और यूएस इमिग्रेशन एंड कस्टम इन्फोर्समेंट (ICE) ने 15 लाख लोगों की एक प्रारंभिक सूची तैयार की है, जिसमें लगभग 18,000 भारतीय नागरिक भी शामिल हैं जो बिना दस्तावेजों के अमेरिका में रहते हैं। हालांकि, अभी यह साफ नहीं हो पाया कि फ्लाइट में कितने भारतीय प्रवासी सवार थे।
भारत अमेरिका में अवैध ढंग से रह रहे भारतीय प्रवासियों की पहचान करने और उन्हें वापस लेने के लिए डॉनल्ड ट्रंप प्रशासन के साथ काम करने को तैयार है। समाचार एजेंसी ब्लूमबर्ग ने पिछले महीने अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि दोनों देशों ने करीब 18,000 अवैध भारतीय प्रवासियों की पहचान कर ली है।
पिछले महीने विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा था कि भारत यह सत्यापित कर रहा है कि अमेरिका से किन लोगों को भारत भेजा जा सकता है, और ऐसे व्यक्तियों की संख्या अभी तय नहीं की जा सकती।
जयशंकर ने कहा, “यह समस्या हर देश के साथ है, और अमेरिका भी इसका अपवाद नहीं है, हमने हमेशा यह रुख अपनाया है कि अगर हमारे कोई नागरिक वहां अवैध रूप से हैं और हमें यह पूरी तरह से यकीन हो कि वे हमारे ही नागरिक हैं, तो उनकी वैध वापसी के लिए हम हमेशा तैयार हैं।”
Also read: Modi US Visit: व्हाइट हाउस में अगले हफ्ते मोदी-ट्रंप की मुलाकात, व्यापार और वीजा पर हो सकती है बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिकी दौरे की घोषणा के कुछ घंटे पहले ही एक अमेरिकी मिलिट्री प्लेन अवैध भारतीय प्रवासियों डिपोर्ट करने के लिए उड़ान भर चुका है। मोदी 12 फरवरी से दो दिन के लिए अमेरिका दौरे पर जाएंगे। इस दौरान वह अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे। दोनों नेताओं के बीच व्यापार और रक्षा जैसे अहम मुद्दों पर बातचीत होने की उम्मीद है।
ट्रंप ने 27 जनवरी को पीएम मोदी से फोन पर बात की, जिसमें उन्होंने इमिग्रेशन के मुद्दों पर चर्चा की और भारत से ज्यादा अमेरिकी सिक्योरिटी इक्विपमेंट खरीदने और फेयर बाइलेटरल ट्रेड संबंधों पर जोर दिया।