facebookmetapixel
निप्पॉन लाइफ इंडिया की इकाई में हिस्सा लेगी DWS, वैकल्पिक निवेश प्लेटफॉर्म के विस्तार की तैयारीकमजोर प्रदर्शन से स्मार्ट बीटा फंड्स की चमक फीकी, निवेशकों का भरोसा घटाIPO नियमों में बदलाव का सेबी का प्रस्ताव, प्री-आईपीओ गिरवी शेयरों के लॉक-इन नियम में होगा सुधारफ्लेक्सीकैप व गोल्ड ईटीएफ बने पसंदीदा, मिड और स्मॉलकैप फंड्स की चमक पड़ी फीकीS&P Global का अनुमान: वित्त वर्ष 26 में असुरक्षित ऋणों में बढ़ेगा दबाव और फंसेगा अधिक धनSBI दो साल में पूरा करेगा कोर बैंकिंग सिस्टम का आधुनिकीकरण, डिजिटल बैंकिंग को मिलेगी नई दिशादो दशक बाद देश में माइग्रेशन पर बड़ा सर्वे, नागरिकों के जीवन और आय पर असर का होगा आकलननिर्यात संवर्धन मिशन के तहत बनेगी कार्यान्वयन प्रक्रिया, MSME और निर्यातकों को मिलेगा नया समर्थनशिवराज सिंह चौहान ने पेश किया बीज विधेयक 2025 का मसौदा, किसानों के अधिकारों पर मचा विवादमहिन्द्रा और मैन्युलाइफ ने जीवन बीमा के क्षेत्र में संयुक्त उपक्रम स्थापित करने के लिए किया बड़ा समझौता

अगले कुछ दिनों में आकाश में उल्का वृष्टि के शानदार दृश्य को देखने के लिए तैयार रहें

Last Updated- December 13, 2022 | 3:38 PM IST

अगले कुछ दिनों में आकाश में उल्का वृष्टि के शानदार दृश्य को देखने के लिए तैयार रहें
PTI / (जोंती हॉर्नर  December 13, 2022

प्रोफेसर (खगोल भौतिकी)

क्वींसलैंड (ऑस्ट्रेलिया), 13 दिसंबर (द कन्वरसेशन) यह साल का सबसे शानदार समय है…इसलिए नहीं कि क्रिसमस आ रहा है बल्कि इसलिए कि यह जेमिनिड उल्का वृष्टि का वक्त है।

जेमिनिड साल की सबसे अच्छी उल्का वृष्टि होती है जो हर साल दिसंबर में आसमान की शोभा बढ़ाती है। एक पखवाड़े तक सक्रिय रहती है और 14 दिसंबर की शाम को चरम पर पहुंचेगी।

इस उल्का वृष्टि के भव्य प्रकाश (आकाश में वह स्थान जहां से वे उत्पन्न होते हैं) को देखने के लिए किसी व्यक्ति को मिथुन (जेमिनी) तारामंडल की ओर देखना होगा, जिसके कारण इस वृष्टि को ‘जेमिनिड्स’ कहा जाता है।

इस बार जेमिनिड्स के अभूतपूर्व दृश्य में चांद दखल देगा। आधी रात के आसपास या उससे पहले (जहां आप रहते हैं उस पर निर्भर करता है) चांद की रोशनी इस अभूतपूर्व दृश्य को धो देगी।

सामान्य उल्का वृष्टि के लिए यह घातक हो सकता है लेकिन जेमिनिड्स इतने अच्छे होते हैं कि चांद की चकाचौंध से लड़ते हुए भी वे शानदार दृश्य उपलब्ध करा सकते है।

इसलिए कहां और कब आपको देखना चाहिए? और जेमिनिड्स कहां से आते हैं?

जेमिनिड्स चट्टानी धूमकेतु के टुकड़े होते हैं। हमारा सौरमंडल मलबे से भरा हुआ है। इस मलबे में धूमकेतु और पृथ्वी के समीप क्षुद्रग्रह शामिल है जिनकी सूर्य के आसपास की कक्षाएं खुद पृथ्वी को पार करती हैं।

धूमकेतु और क्षुद्रग्रह दोनों हमारे सितारे के आसपास घूमते हुए अंतरिक्ष में धूल और मलबा पैदा करते हैं। जेमिनिड्स का जन्म 3200 फेथॉन नामक एक क्षुद्रग्रह से हुआ है।

फेथॉन पर चट्टानों का विस्तार होता है और वे गर्मी के संपर्क में आती हैं जो टूट कर अंतरिक्ष में मलबा पैदा करती हैं। हजारों वर्ष में यह मलबा फेथॉन की कक्षा के आसपास फैल गया है जिससे एक विशाल ‘‘ट्यूब’’ बन गयी है। जब पृथ्वी सूर्य के निकट जाती है तो हर साल दिसंबर में हम इस मलबे से गुजरते हैं और हमारे वातावरण में इसके जलने से (हालांकि इसमें कोई आग नहीं होती) जेमिनिड उल्का वृष्टि होती है।

तो 2022 में जेमिनिड्स को मुझे कहां और कब देखना चाहिए?

इस पखवाड़े के ज्यादातर वक्त जेमिनिड्स सक्रिय होते हैं। उस समय पृथ्वी फेथॉन की मलबे की धारा के बाहरी क्षेत्रों से गुजरेगी, जहां धूल व्यापक रूप से फैलती है। लेकिन करीब 24 घंटे के लिए 14 दिसंबर की शाम को पृथ्वी उल्का धारा के सबसे घने हिस्से से गुजरेगी और तभी इस घटना का सबसे अच्छा दृश्य दिखेगा।

इस साल इस दृश्य का दीदार करने का सबसे सही समय चंद्रमा उदय की घड़ी या उससे कुछ क्षण पहले हो सकता है।

द कन्वरसेशन

गोला नरेश

First Published - December 13, 2022 | 10:08 AM IST

संबंधित पोस्ट