facebookmetapixel
Explainer: क्यों ट्रंप के जबरदस्त टैरिफ के बावजूद दक्षिण-पूर्व एशिया से अमेरिका को निर्यात नहीं रुका?नॉन-डिस्क्लोजर’ या गलत अनुमान? हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम रिजेक्शन की असली वजहें क्या होती हैंगाड़ियों की खुदरा बिक्री 2025 में 7.7% बढ़कर 2.81 करोड़ पहुंची: फाडायूपी में SIR के बाद मसौदा मतदाता सूची जारी, 2.89 करोड़ नाम हटेमोतीलाल ओसवाल MF का नया फ्लेक्सी कैप पैसिव FoF, शुरुआती निवेश 500 रुपये; कहां-कैसे लगेगा आपका पैसाHDFC बैंक में दो दिन में 4.5% गिरावट, निवेशकों के लिए चेतावनी या मौका? जानें क्या कह रहे एक्सपर्ट₹90 से ₹103 तक? Modern Diagnostic IPO की लिस्टिंग को लेकर ग्रे मार्केट में दिखा बड़ा संकेतCCI रिपोर्ट में खुलासा: TATA-JSW-SAIL समेत 28 कंपनियों ने स्टील की कीमतें तय करने में सांठगांठ की2026 का IPO कैलेंडर: Jio से Coca-Cola तक, 9 बड़े नाम बाजार में एंट्री को तैयारSBI की उड़ान जारी: मार्केट कैप ₹10 लाख करोड़ के करीब, ब्रोकरेज ने कहा- ₹1,120 तक जा सकता है भाव

एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के अध्यक्ष मासातो कांडा का बयान, एशिया को खुली अर्थव्यवस्था जरूर अपनानी होगी

भारत में शहरी आधारभूत परियोजनाओं में 10 अरब डॉलर के अतिरिक्त निवेश करने के बैंक के प्रस्ताव की भी पुष्टि की।

Last Updated- July 28, 2025 | 10:49 PM IST

एशिया की अर्थव्यवस्थाओं को अनिवार्य रूप से पहले से कहीं ज्यादा खुलेपन और सुधारों को अपनाना होगा। एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के अध्यक्ष मासातो कांडा ने निक्केई से साक्षात्कार में यह  बात कही।

जापान की मुद्रा के पूर्व प्रमुख कांडा ने डॉनल्ड ट्रंप के दूसरी बार व्हाइट हाउस लौटने के कुछ समय बाद फरवरी में मनीला स्थित इस बहुपक्षीय ऋणदाता का पदभार संभाला। कांडा ने ट्रंप के पदभार को ‘दुनिया को पूरी तरह से बदल देने वाला’ बताया था। कांडा ने पदभार संभालने के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चीनी प्रधानमंत्री ली कियांग और इटली के प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी सहित कई नेताओं के साथ चर्चा की है।

उन्होंने कहा, ‘उन सभी नेताओं का मानना है कि हमें इस संकट को अधिक मजबूत घरेलू और क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था बनाने के लिए सुधार के अवसर के रूप में उपयोग करना चाहिए।’ उन्होंने कहा कि एशिया की अर्थव्यवस्थाओं को अमेरिकी बाजार व वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला पर अत्यधिक निर्भरता से दूर विविधता लानी होगी। एशियाई देशों और क्षेत्रों के घरेलू बाजारों को मजबूत करना महत्त्वपूर्ण काम है।

एडीबी ने क्षेत्रीय मजबूती और एकीकरण का समर्थन करने के लिए आसियान पावर ग्रिड की खातिर 10 बिलियन डॉलर तक की प्रतिज्ञा की है – यह दक्षिण पूर्व एशिया में सीमा पार बिजली कनेक्टिविटी और ऊर्जा सुरक्षा को बढ़ाने के उद्देश्य से पहल है। कांडा ने भारत में शहरी आधारभूत परियोजनाओं में 10 अरब डॉलर के अतिरिक्त निवेश करने के बैंक के प्रस्ताव की भी पुष्टि की। इसमें मेट्रो सिस्टम भी हैं।

First Published - July 28, 2025 | 10:35 PM IST

संबंधित पोस्ट