नोबेल पुरस्कार समारोह में रूस और बेलारूस के राजदूत आमंत्रित नहीं

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 1:11 PM IST

यूक्रेन में युद्ध के कारण रूस और बेलारूस के राजदूतों को स्टॉकहोम में होने वाले वार्षिक नोबेल पुरस्कार वितरण समारोह के लिए आमंत्रित नहीं किया गया है। इन प्रतिष्ठित पुरस्कारों का अयोजन करने वाला ‘नोबेल फाउंडेशन’ आमतौर पर स्वीडन में तैनात राजदूतों को वार्षिक पुरस्कार समारोह में आमंत्रित करता है।

नोबेल पुरस्कार वितरण समारोह हर साल 10 दिसंबर को आयोजित किया जाता है। ‘नोबेल फाउंडेशन’ ने एक बयान में कहा, ‘‘रूस के यूक्रेन पर आक्रमण करने के कारण ‘नोबेल फाउंडशेन’ ने रूस और बेलारूस के राजदूतों को स्टॉकहोम में होने वाले नोबेल पुरस्कार समारोह के लिए आमंत्रित नहीं करने का फैसला किया है।’’

फाउंडेशन के अनुसार, आव्रजन रोधी ‘स्वीडन डेमोक्रेट्स’ को छोड़कर स्वीडिश संसद के सभी दलों के नेताओं को आमंत्रित किया जाएगा। आव्रजन रोधी ‘स्वीडन डेमोक्रेट्स’ ने हाल ही में धुर दक्षिणपंथी गुटों से दूरी बनाने की कोशिश की है। वह स्वीडन में 11 सितंबर हो हुए चुनाव में 20 प्रतिशत से अधिक वोट हासिल कर देश के दूसरी सबसे बड़े राजनीतिक दल और नयी मध्यमार्गी-दक्षिणपंथी सरकार के करीबी सहयोगी के रूप में उभरा है।

‘नोबेल फाउंडेशन’ के मुताबिक, ‘‘हमें ‘स्वीडन डेमोक्रेट्स’ को बाहर करने के अपने पिछले फैसले पर पुनर्विचार करने का कोई उचित कारण नजर नहीं आता। नोबेल पुरस्कार विज्ञान, संस्कृति, मानवतावाद और अंतरराष्ट्रीयवाद के सम्मान पर आधारित है।’’ नोबेल पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन 10 दिसंबर को किया जाएगा। उस दिन 1896 में जन्मे पुरस्कार संस्थापक अल्फ्रेड नोबेल की पुण्यतिथि होती है। 

First Published : October 26, 2022 | 10:34 AM IST