वर्ल्ड बैंक (World Bank) के अध्यक्ष अजय बांगा (Ajay Banga) अगले सप्ताह भारत जाएंगे, जहां वह अहमदाबाद में G20 के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नर की बैठक में हिस्सा लेंगे। यह वर्ल्ड बैंक का अध्यक्ष पद संभालने के बाद से बांगा की पहली भारत यात्रा होगी।
भारतीय-अमेरिकी Ajay banga (63) ने जून में वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाला था। इसके साथ ही वह दो वैश्विक वित्तीय संस्थानों- वर्ल्ड बैंक और अंतराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में से किसी का भी अध्यक्ष पद संभालने वाले भारतीय मूल के पहले व्यक्ति बन गए थे।
Also read: EU के कार्बन टैक्स, डिफोरेस्टेशन रेगुलेशन पर भारत ने WTO की बैठक में जताई चिंता
भारत के पास अभी G20 की अध्यक्षता है। गुजरात जुलाई के पहले दो सप्ताह में G20 की चार बैठकों की मेजबानी करेगा। अधिकारियों के अनुसार, इन बैठकों से कारोबारी प्रतिनिधियों को विभिन्न आर्थिक और कारोबार संबंधित विषयों पर अपना दृष्टिकोण एवं नीति सिफारिशें साझा करने का अवसर मिलेगा। Ajay Banga ने कहा कि ये बैठकें वैश्विक आर्थिक एजेंडा और नीतियों को आकार देने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।