अंतरराष्ट्रीय

EU के कार्बन टैक्स, डिफोरेस्टेशन रेगुलेशन पर भारत ने WTO की बैठक में जताई चिंता

इन देशों ने 7 जुलाई को जिनेवा में समाप्त हुई WTO की वस्तु व्यापार परिषद की दो दिवसीय बैठक में यह मुद्दा उठाया।

Published by
भाषा   
Last Updated- July 08, 2023 | 9:19 AM IST

भारत, रूस और ब्राजील समेत कई देशों ने जिनेवा में विश्व व्यापार संगठन (WTO) की बैठक में यूरोपीय संघ के कार्बन कर और वन कटाई विनियमन को लेकर चिंता जताई है और कहा कि इन कदमों से उनके उद्योग प्रभावित होंगे। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

इन देशों ने सात जुलाई को जिनेवा में समाप्त हुई डब्ल्यूटीओ की वस्तु व्यापार परिषद की दो दिवसीय बैठक में यह मुद्दा उठाया।

जिनेवा में संगठन के एक अधिकारी ने कहा कि यूरोपीय संघ (ईयू) के वन कटाई विनियमन पर भारत ने कहा कि विकासशील देशों में कृषि क्षेत्र बड़ी आबादी के लिए रोजगार तथा आर्थिक कुशलक्षेम के लिहाज से महत्वपूर्ण कारक है और यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ईयू ऐसी नीति बना रहा है जो ऐसे सामाजिक-आर्थिक समूहों के आर्थिक हितों को सीधा नुकसान पहुंचाती हैं।

डब्ल्यूटीओ के नौ सदस्यों ने वन कटाई शुल्क पर ईयू के नये विनियमन पर चिंता जताई जो 29 जून को प्रभाव में आया। इनमें इंडोनेशिया, रूस, ब्राजील, इक्वाडोर, भारत, पेरू, प्राग, तुर्किये और अर्जेंटीना शामिल हैं।

First Published : July 8, 2023 | 8:49 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)