facebookmetapixel
Tata Group ने एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के लिए नए प्रमुखों की तलाश शुरू कीअमेरिका–वेनेजुएला संकट: मादुरो की गिरफ्तारी पर दुनिया ने क्या कहा?क्या इनकम टैक्स डिपार्टमेंट आपके ऑनलाइन खर्च या लाइफस्टाइल नजर रखता है? सरकार ने दिया जवाबTop-6 Multi Asset Allocation Fund: 2025 में दिया दमदार रिटर्न, 2026 में बने शेयरखान की टॉप-पिक; दोगुना बढ़ाया वेल्थचीन की बड़ी योजना: 2030 तक हाई-स्पीड रेल नेटवर्क 60,000 KM तक बढ़ाएगा, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर खासा जोर2026 Money Calendar: टैक्स, निवेश, बजट, ITR फाइलिंग से लेकर बैंकिग तक की पूरी गाइडQ3 में डिफेंस और कैपिटल गुड्स सेक्टर चमकेंगे, मोतीलाल ओसवाल ने BEL को टॉप पिक बनायाSundaram MF ने उतारा इनकम प्लस आर्बिट्रेज एक्टिव FoF, ₹5,000 से निवेश शुरू, जानें रिटर्न स्ट्रैटेजी और रिस्कARPU में उछाल की उम्मीद, इन Telecom Stocks पर ब्रोकरेज ने जारी की BUY कॉल, जान लें टारगेट्सRevised ITR की डेडलाइन निकल गई: AY 2025-26 में अब भी इन तरीकों से मिल सकता है रिफंड

फ्रांस के बाद अब इन देशों में आज लॉन्च होगा इंडिया का UPI, PM Modi करेंगे शुरुआत

PM नरेन्द्र मोदी आज यानी 12 फरवरी को श्रीलंका और मॉरीशस में UPI यानी 'यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस' सर्विस को लॉन्च करेंगे।

Last Updated- February 12, 2024 | 9:42 AM IST
UPI payment
Representative Image

भारत के यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी (Unified Payment Interface) का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है। सिंगापुर, यूएई, नेपाल, भूटान और फ्रांस में UPI Service पहले ही शुरू हो चुकी है। अब इस लिस्ट में श्रीलंका और मॉरिशस का नाम भी जुड़ने जा रहा है।

आज पीएम मोदी करेंगे लॉन्च

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज यानी 12 फरवरी को श्रीलंका और मॉरीशस में UPI यानी ‘यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस’ सर्विस (UPI Service) को लॉन्च करेंगे। यह लॉन्च इवेंट वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दोपहर 1:00 बजे होगा। इस दौरान पीएम मोदी के साथ श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे (President of Sri Lanka Ranil Wickremesinghe) और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनौथ (Prime Minister of Mauritius Pravind Jugnauth) के साथ तीनों देशों के सेंट्रल बैंक के गवर्नर भी मौजूद रहेंगे।

UPI सर्विस के लॉन्च होते ही श्रीलंका और मॉरिशस के नागरिक इस सेवा का लाभ उठा सकेंगे। साथ ही भारत के लोग भी इन देशों में UPI के जरिए पेमेंट कर सकेंगे। इस बात की जानकारी विदेश मंत्रालय ने नोटिफिकेशन के जरिए दी है।

यह भी पढ़ें: नए स्मार्टफोन ब्रांड से खोई जमीन वापस चाह रही HMD 

सरकार की ओर से एक बयान में कहा गया है कि श्रीलंका और मॉरिशस के साथ भारत के मजबूत सांस्कृतिक और आपसी संबंधों को देखते हुए, UPI सेवाओं की शुरुआत से तीव्र और बिना किसा रुकावट के डिजिटल लेन-देन संभव होगा।

इससे दोनों देशों के लोग लाभान्वित होंगे और आपसी डिजिटल संपर्क बढ़ेगा। मॉरिशस में रुपेकार्ड सेवाओं के विस्तार से वहां के बैंक भारत और मॉरिशस दोनों देशों में निपटान के लिए रुपेकार्ड के उपयोग की सुविधा दे सकेंगे।

RuPay कार्ड सर्विस भी लॉन्च करेंगे पीएम मोदी

UPI सर्विस के अलावा, प्रधानमंत्री मोदी आज मॉरिशस में RuPay कार्ड सर्विस को भी लॉन्च करेंगे। RuPay भारत का एक ग्लोबल कार्ड पेमेंट नेटवर्क है जो दुकानों, एटीएम और ऑनलाइन पर स्वीकार किया जाता है। RuPay कार्ड सर्विस के लॉन्च होने से दोनों देशों के लोग अपने देश के साथ-साथ एक-दूसरे के यहां भी इन कार्ड्स के जरिए मिलने वाली सेवाओं का इस्तेमाल कर पाएंगे।

भारत फिनटेक इनोवेशन और डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर में अग्रणी बनकर उभरा है।

यह भी पढ़ें: SEO Demand: बढ़ते ई-कॉमर्स कारोबार ने बढ़ा दी एसईओ की मांग, कंपनियां ले रहीं एक्सपर्ट्स की मदद

भारत में कब लॉन्च हुआ था UPI Service

यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी UPI को भारत में 2016 में लॉन्च किया गया था। इसे नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा लॉन्च किया गया था। इसके आने से पेमेंट का तरीका काफी आसान हो गया। UPI की मदद से पैसे सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर करने की सुविधा मिलती है। इससे पहले देश में डिजिटल वॉलेट का उपयोग किया जाता था, जिसके लिए KYC करवाना जरूरी होता है। लेकिन UPI में ऐसा कुछ नहीं करना पड़ता।

 

First Published - February 12, 2024 | 9:42 AM IST

संबंधित पोस्ट