Elon Musk Twitter Deal: एलन मस्क (Elon Musk) ट्विटर डील (Twitter Deal) को लेकर बहुत उत्साहित हैं। एक बार डील से पीछे हटने के बाद अब एलन मस्क जल्द से जल्द ट्विटर डील को पूरा करने की कोशिश में हैं। ट्विटर डील पिछले कुछ समय से सुर्खियों में बना हुआ है। इस बीच वाशिंगटन पोस्ट की एक खबर के मुताबिक ट्विटर के कर्मचारियों के लिए एक बुरी खबर आई है। ट्विटर के 75 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी हो सकती हैं। वाशिंगटन पोस्ट ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है।
75 फीसदी कर्मचारियों की होगी छंटनी
रिपोर्ट के मुताबिक अगर ट्विटर की कमान एलन मस्क के हाथों में आती हैं तो वह अपनी योजना के मुताबिक ट्विटर के 75 फीसदी कर्मचारियों की छुट्टी कर सकते हैं। मस्क ने निवेशकों से कहा कि वह कंपनी के 7,500 में से 75 प्रतिशत कर्मचारियों को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं। हालांकि ट्विटर इंक ने इन रिपोर्ट्स से उलट प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कंपनी की छंटनी की कोई योजना नहीं है।
ट्विटर में छंटनी होना तय
कंपनी का मालिक चाहे कोई भी हो ट्विटर में छंटनी होना तय है। मीडिया रिपोटर्स के अनुसार कंपनी के मौजूदा प्रबंधन ने अगले साल के आखिर तक कंपनी के पेरोल में करीब 80 करोड़ डॉलर की कटौती करने की योजना बनाई है। कंपनी के बुनियादी इंफ्रास्ट्रक्चर में भी कटौती करने की योजना है।
एलन मस्क ने 44 अरब डॉलर लगाई थी ट्विटर की कीमत
आपको बता दें कि एलन मस्क ने इसी साल 13 अप्रैल को ट्विटर को खरीदने का ऐलान किया था। उन्होंने 54.2 डॉलर प्रति शेयर के भाव से 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदने का ऑफर दिया था। लेकिन इसके बाद फेक अकांउट्स और स्पैम के कारण उन्होंने इस डील को टाल दिया। जिसे लेकर यह डील काफी चर्चा में रही यहां तक की ट्विटर इसके खिलाफ कोर्ट तक पहुंचा। हालांकि अब ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि मस्क ट्विटर डील को कैंसिल करने के बजाय वापस उसे ओपन कर रहे हैं।