facebookmetapixel
अगले हफ्ते बाजार का इम्तिहान: बैंकिंग, IT से लेकर अदाणी ग्रुप की कंपनियों के रिजल्ट्स तय करेंगे चालDARPG डेटा में खुलासा: 2025 में श्रम मंत्रालय को मिलीं शिकायतें, कुल ग्रीवांस में 15.5% हिस्सेदारी‘हम ब्लैकमेल नहीं होने वाले’, टैरिफ पर EU और ब्रिटेन का ट्रंप को जवाब: यह फैसला रिश्तों में दरार डालेगाQ3 Preview: घरेलू बिक्री बढ़ी, दवा कंपनियों की Q3 आमदनी में 8-11% तक उछालUPI को ग्लोबल बनाने की जरूरत, छोटे मर्चेंट्स के लिए सेटलमेंट को सही करना जरूरी: Pay10 के फाउंडरवर्कप्लेस पर तेजी से बढ़ रहा है AI का इस्तेमाल, लेकिन ट्रेनिंग में पीछे छूट रही हैं कंपनियां: रिपोर्टMauni Amavasya 2026: प्रयागराज में संगम पर उमड़ी करोड़ों की श्रद्धालुओं की भीड़, शंकराचार्य विवाद में फंसेदुनिया भर में बढ़ रही भारतीय दवाओं की मांग, नाइजीरिया और ब्राजील बने नए बड़े ठिकानेMarket Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की चाल तय करेंगे Q3 नतीजे और ग्लोबल संकेतMCap: मार्केट में SBI और Infosys का जलवा, Reliance समेत कई कंपनियों की वैल्यू में गिरावट

सिरप पीने से 12 बच्चों की हुई मौत, कैमरून के अधिकारियों का शक भारत में बनी दवाई पर

कंपनी रीमैन का कहना है कि उन्होंने खराब दवा नहीं बनाई और उन्हें लगता है कि यह नकली हो सकती है।

Last Updated- June 19, 2023 | 11:32 PM IST
All brands of cough medicine will be discontinued, the reason is Pholcodine

कैमरून के अधिकारियों को संदेह है कि 12 बच्चों की मौत के लिए भारत में बनी खांसी की दवाई जिम्मेदार हो सकती है। नैचुरकोल्ड सिरप के पैकेज के मुताबिक यह भारत में रिमेंन लैब्स नामक कंपनी द्वारा बनाया गया है। अधिकारी यह पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं कि कहीं मौत की वजह सीरप तो नहीं है।

कंपनी रीमैन का कहना है कि उन्होंने खराब दवा नहीं बनाई और उन्हें लगता है कि यह नकली हो सकती है। इसके पहले गाम्बिया और उज्बेकिस्तान में भी इसी तरह के मामले देखने को मिले थे, जहां भारत में बनी खांसी की सिरप के दूषित होने के कारण कई मौतें हुईं थीं।

अधिकारी अभी भी नैचुरकोल्ड दवा की जांच कर रहे हैं जो मौतों का कारण बनी। दवा कहां से आई इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। रीमैन का कहना है कि वे सुरक्षित दवा बनाते हैं और हो सकता है कि किसी ने उनके प्रोडक्ट की नकल की हो। उन्हें लगता है कि यह संभव है कि दवा उनकी जैसी दिखती हो लेकिन वैसी नहीं है।

First Published - June 19, 2023 | 11:32 PM IST

संबंधित पोस्ट