सिंगापुर एयरलाइंस की एक फ्लाइट हिंद महासागर के ऊपर से गुजर रही थी, तभी अचानक बहुत तेज हवा का तूफान आया। इस वजह से विमान को तीन मिनट में 1800 मीटर नीचे उतरना पड़ा। हवा के तूफान की वजह से जोर से हिलने के कारण एक 73 साल के ब्रिटिश व्यक्ति की मौत हो गई, ऐसा माना जा रहा है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा होगा।
बोइंग 777 विमान लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे से सिंगापुर के लिए जा रहा था। विमान में 211 यात्री और 18 चालक दल के सदस्य सवार थे। एयरलाइंस ने बताया कि विमान में तीन भारतीय यात्री भी सवार थे लेकिन उनकी हालत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। तूफान और खराब मौसम की वजह से फ्लाइट को बैंकॉक की तरफ मोड़ दिया गया और वहीं लैंडिंग कराई गई। अधिकारियों ने बताया कि कई यात्री घायल हुए हैं, कुछ की हालत गंभीर है।
सबसे ज्यादा यात्री ऑस्ट्रेलिया के सवार थे विमान में
विमान कंपनी ने बताया है कि विमान में कुल 211 यात्री सवार थे। इन यात्रियों में से 56 ऑस्ट्रेलिया, 2 कनाडा, 1 जर्मनी, 3 भारत, 2 इंडोनेशिया, 1 आइसलैंड, 4 आयरलैंड, 1 इजरायल, 16 मलेशिया, 2 म्यांमार, 23 न्यूजीलैंड, 5 फिलीपींस, 41 सिंगापुर, 1 दक्षिण कोरिया, 2 स्पेन, 47 यूनाइटेड किंगडम और 4 संयुक्त राज्य अमेरिका के रहने वाले थे।
बैंकॉक के सुवर्णभूमि हवाई अड्डे से लगभग 20 किमी दूर समितिवेज श्रीनाकारिन अस्पताल के आपातकालीन दल घायल यात्रियों के इलाज के लिए मौके पर मौजूद थे।
एयरलाइन ने कहा, “सिंगापुर एयरलाइंस मृतक के परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती है। हम आवश्यक चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए थाईलैंड में स्थानीय अधिकारियों के साथ काम कर रहे हैं और आवश्यक अतिरिक्त सहायता प्रदान करने के लिए बैंकॉक में एक टीम भेज रहे हैं।”
FlightRadar24 द्वारा कैप्चर और एसोसिएटेड प्रेस के ट्रैकिंग डेटा विश्लेषण के अनुसार, सिंगापुर एयरलाइंस की फ्लाइट 37,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ान भर रही थी और ठीक बाद 08:00 बजे (GMT अनुसार) के बोइंग 777 अचानक और तेजी से लगभग तीन मिनट के अंतराल में 31,000 फीट तक नीचे गिर गया।