Shutter Stock
जनपद के थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के परथला गोल चक्कर के निकट जोमैटो कंपनी (Zomato) में डिलीवरी का काम करने वाले व्यक्ति की बीती रात सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
थाना सेक्टर-113 के प्रभारी निरीक्षक प्रमोद प्रजापति ने बताया कि परविंदर (27) जोमैटो कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय के रूप में काम करता था। उन्होंने बताया कि बीती रात बाइक सवार परविंदर को परथला गोल चक्कर के पास एक टोयटा कोरोला कार ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि कार पर जिला जज लिखा हुआ है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर कार को कब्जे में ले लिया है तथा चालक की तलाश कर रही है। उन्होंने बताया कि कार इलाहाबाद जनपद में पंजीकृत है।
प्रजापति ने बताया कि पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि घटना के समय कार कौन चला रहा था तथा कार किसकी है।