भारत

रामलला के दर्शन के लिए राम रथ बसें चलाएगी योगी सरकार, जानें कितना लगेगा किराया

Ayodhya Ram Lalla Pran Pratishtha : श्रद्धालुओं को रामरथ बसें अलग अलग रंग में दिखायी देंगी, जिससे कि श्रद्धालुओं को रामरथ बसों को पहचानने में सुविधा होगी।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- January 19, 2024 | 7:59 PM IST

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रदेश के श्रद्धालुओं को अयोध्या ले जाने के लिए योगी सरकार राम रथ के नाम से सरकारी बसें चलाएगी।

श्रद्धालुओं को अयोध्या धाम के दर्शन कराने के लिये योगी सरकार पांच जिलों से रामरथ बसें संचालित करेगी। प्रथम चरण में वाराणसी, गोरखपुर, प्रयागराज, बलिया एवं लखनऊ से कुल 10 रामरथ बसें संचालित की जाएंगी।

प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि श्रद्धालुओं को अयोध्या धाम में भगवान श्रीराम के भव्य और दिव्य मंदिर के दर्शन कराने के लिये बेहतर सुविधायुक्त रामरथ बसें संचालित की जा रही हैं। इसके लिये परिवहन निगम ने प्रथम चरण में 10 बसों के संचालन की योजना बनायी है। प्रथम चरण में 10 बसें अयोध्या के लिए चलायी जायेंगी, जबकि बाद में प्रदेश के सभी जनपदों से परिवहन निगम अयोध्या के लिए रामरथ बसें चलाएगा।

परिवहन विभाग लखनऊ-अयोध्या के लिए 1, वाराणसी- अयोध्या के लिए 4, बलिया- अयोध्या के लिए 1, गोरखपुर-अयोध्या के लिए 2 एवं प्रयागराज से अयोध्या के लिए 2 रामरथ बसें संचालित करेगा। श्रद्धालुओं को रामरथ बसें अलग अलग रंग में दिखायी देंगी, जिससे कि श्रद्धालुओं को रामरथ बसों को पहचानने में सुविधा होगी।

बसें 51 सीटर होंगी और किराया साधारण बसों के बराबर

परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी ने श्रद्धालुओं को बेहतर परिवहन सेवा मुहैया कराने के लिये स्पेशल रामरथ बसें चलाने का निर्णय लिया है। यह बसें 51 सीटर होगी एवं किराया भी साधारण बसों के बराबर ही रखा गया है। लखनऊ चारबाग बस स्टेशन से अयोध्या धाम बस स्टेशन का किराया 256 रुपये एवं अवध बस स्टेशन से अयोध्या धाम बस स्टेशन का किराया 218 रुपये होगा।

पेटीएम देगा 1,000 लोगों को मुफ्त बस टिकट

उधर भुगतान एवं वित्तीय सेवा कंपनी पेटीएम ने भी प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर अयोध्या जाने वाले बस यात्रियों के लिए खास ऑफर देने का ऐलान किया है। पेटीएम से टिकट बुक करने वाले पहले 1000 उपयोगकर्त्ता प्रोमो कोड का उपयोग कर मुफ्त बस यात्रा कर सकेंगे। यह ऑफर कंपनी ने शुक्रवार से ही शुरू कर दिया है।

गौरतलब है कि मंदिर के उद्घाटन के मौके पर बड़ी तादाद में लोगों के अयोध्या आने की उम्मीद है। इनमें से बस में सफर करने वाली भी काफी होंगे जिनके लिए पेटीएम ने यह ऑफर दिया है। अयोध्या जाने के लिए सरकारी परिवहन सेवा के टिकट पेटीएम के जरिए भी बुक किए जा रहे हैं।

First Published : January 19, 2024 | 7:59 PM IST