14:33उत्तर 24 परगना में TMC आगे
ममता बनर्जी की टीएमसी पार्टी उत्तर 24 परगना के चुनाव नतीजों में अब तक आगे चल रही है ।
13:10टीएमसी 3285 तो बीजेपी 678 सीटों पर आगे
TMC ग्राम पंचायत की 3285 सीटों पर आगे चल रही है। बीजेपी को 678 सीटों पर बढ़त है। वहीं, सीपीएम 508, कांग्रेस 154 सीटों पर आगे चल रही है। पंचायत समिति की 261 सीटों पर भी टीएमसी आगे चल रही है। जबकि बीजेपी, कांग्रेस और सीपीएम अभी तक खाता नहीं खोल पाई हैं। यही हाल जिला परिषद की सीटों का है। जिला परिषद की 928 सीटों में 10 पर आए रुझानों में टीएमसी आगे चल रही है। वहीं बीजेपी-कांग्रेस का खाता नहीं खुल पाया है।
12:14डायमंड हार्बर इलाके में भीषण बमबारी
पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर (Diamond Harbour) इलाके के फकीर चंद कॉलेज के सामने में एक मतगणना केंद्र के बाहर देसी बम फटा है। राज्य में पंचायत चुनाव की मतगणना जारी है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं। बता दें कि डायमंड हार्बर दक्षिण 24 परगना जिले में स्थित एक नगर है।
12:002402 सीटों पर TMC की बढ़त
ग्राम पंचायत की 2402 सीटों पर ममता बनर्जी की टीएमसी आगे चल रही है। BJP ने 361 सीटों पर बढ़त हासिल की है। वहीं, सीपीएम 332, कांग्रेस 76 सीटों पर आगे चल रही है। पंचायत समिति की बात करें तो टीएमसी 261 सीटों पर आगे चल रही है। जबकि बीजेपी, कांग्रेस और सीपीएम ने अभी तक खाता नहीं खोला है। जिला परिषद की 928 सीटों में 10 पर भी टीएमसी आगे है और बीजेपी-कांग्रेस का खाता अभी भी खुलना बाकी है।
11:03सभी अधिकारी गुंडों और कानून तोड़ने वालों पर होगी सख्ती कार्रवाई: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल बोस
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने कहा कि बढ़ती हिंसा के खिलाफ अनवरत लड़ाई जारी रहेगी। जो लोग मैदान में हिंसा करते हैं, वे जिस दिन पैदा हुए होंगे वे उस दिन को कोसेंगे। सभी अधिकारी गुंडों और कानून तोड़ने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करेंगे।
10:42हावड़ा मतगणना केंद्र के बाहर लाठीचार्ज
पंचायत चुनाव की मतगणना के दौरान हावड़ा केंद्र के बाहर बड़ी संख्या में जमा हुए लोगों को हटाने के लिए सुरक्षा बल ने लाठीचार्ज किया। रिपोर्ट मुताबिक, ये लोग कथित तौर पर मतगणना केंद्र में अंदर जाने का प्रयास कर रहे थे।
10:34BJP से आगे चल रही है TMC
ग्राम पंचायत की 2548 सीटों पर TMC आगे चल रही है। वहीं, बीजेपी ने 21 सीटों पर बढ़त बनाई है। वहीं, पंचायत समिति की 261 सीटों पर भी टीएमसी ने पकड़ बना रखी है, जबकि बीजेपी, कांग्रेस और सीपीआई ने अभी तक खाता नहीं खोला है। जिला परिषद की 928 सीटों का भी यही हाल देखने को मिल रहा है। TMC 22 पर आगे चल रही है। वहीं बीजेपी-कांग्रेस का खाता नहीं खुल पाया है।