उत्तर प्रदेश

UP International Trade Show: प्रधानमंत्री मोदी करेंगे उद्घाटन, नोएडा में कल से शुरू होगा ट्रेड शो; क्या है इस बार खास?

इस ट्रेड शो में प्रदेश के सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यमों (MSMEs) के साथ ही एक जिला एक उत्पाद (ODOP) योजना के तहत उद्यम लगाने वालों और पर्यटन विभाग की बड़ी भागीदारी होगी

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- September 24, 2025 | 8:16 PM IST

UP International Trade Show 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को नोएडा में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन करेंगे। इस बार के ट्रेड शो का पार्टनर कंट्री रूस है। औद्योगिक विकास विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार से शुरू हो रहे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में 80 से ज्यादा देशों के लोग शामिल होंगे।

2,400 से ज्यादा स्टॉल लगेंगे

इस ट्रेड शो में प्रदेश के सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यमों (MSMEs) के साथ ही एक जिला एक उत्पाद (ODOP) योजना के तहत उद्यम लगाने वालों और पर्यटन विभाग की बड़ी भागीदारी होगी।

शो में विभिन्न देशों के 2,400 से ज्यादा स्टॉल लगेंगे और यहां बॉयर्स-सेलर्स मीट का मौका मिलेगा। इंटरनेशनल ट्रेड शों में पार्टनर कंट्री रूस से 30 कंपनियां आ रही हैं जिनके स्टॉल लगेंगे। इसके अलावा बड़ी तादाद में रूस के निर्यातक भी हिस्सा ले रहे हैं।

Also Read: Diwali Bonus: रेलवे कर्मचारियों को दिवाली बोनस की मंजूरी, 78 दिन के वेतन के बराबर मिलेगा पेमेंट

5 लाख से ज्यादा लोगों के आने का उम्मीद

अधिकारियों ने बताया कि इस बार के ट्रेड शो में 5 लाख से ज्यादा लोगों के आने का अनुमान है। गुरुवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में उद्घाटन करेंगे। तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री बुधवार को ही नोएडा के इंडिया मार्ट पहुंच चुके हैं।

प्रदेश की ब्रांडिंग को मिलेगी मजबूती

मुख्यमंत्री के निर्देशों के मुताबिक, इस वर्ष ट्रेड शो में सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान, पीएम स्वनिधि और पीएम इंटर्नशिप कार्यक्रम पर केंद्रित विशेष प्रदर्शनी लगाई गई है। साथ ही, अन्य सभी प्रमुख विभाग भी अपनी उपलब्धियों का प्रदर्शन कर रहे हैं, ताकि यह आयोजन प्रदेश की ब्रांडिंग का सशक्त माध्यम बन सके। मुख्यमंत्री ने बायर-सेलर मीट की व्यवस्था तथा इसमें सहयोग के लिए सीएम फेलो की तैनाती करने के निर्देश भी दिए हैं।

Also Read: अब कतर में भी चलेगा UPI, शुरू हुई पेमेंट सर्विस; भारतीय यात्रियों को मिलेगी बड़ी सुविधा

खादी फैशन शो पर रहेगी सबकी नजरें

इस बार के आयोजन में पद्म पुरस्कारों से सम्मानित उत्तर प्रदेश के उद्यमियों/शिल्पकारों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। मुख्यमंत्री के निर्देशों के मुताबिक, केंद्रीय मंत्रियों को भी विशेष सत्रों में आमंत्रित किया गया है। इस बार 500 से अधिक विदेशी खरीदार ट्रेड शों में भाग लेने आ रहे हैं। ट्रेड शो के आकर्षणों में खादी केंद्रित फैशन शो प्रमुख है।

First Published : September 24, 2025 | 8:12 PM IST