वित्त-बीमा

अब कतर में भी चलेगा UPI, शुरू हुई पेमेंट सर्विस; भारतीय यात्रियों को मिलेगी बड़ी सुविधा

एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (NIPL) ने कतर नेशनल बैंक (QNB) के साथ मिलकर इस फीचर की शुरुआत की

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- September 24, 2025 | 6:03 PM IST

अब भारतीय यात्री कतर में भी यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के जरिये पेमेंट कर सकेंगे। एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (NIPL) ने कतर नेशनल बैंक (QNB) के साथ मिलकर इस फीचर की शुरुआत की है। इस पहल के तहत QNB से जुड़े दुकानदार और नेटस्टार्स (NETSTARS) के पेमेंट सॉल्यूशन का इस्तेमाल करने वाली पॉइंट-ऑफ-सेल मशीनों पर यूपीआई क्यूआर कोड से पेमेंट किया जा सकेगा।

‘कतर ड्यूटी फ्री’ की दुकानों पर चलेगा UPI

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने बुधवार को बयान में कहा कि ‘कतर ड्यूटी फ्री’ की दुकानें इस फीचर का इस्तेमाल करने वाले शुरुआती प्रतिष्ठान हैं। धीरे-धीरे यह सुविधा अन्य प्रमुख पर्यटक स्थलों और बाजारों में भी उपलब्ध होगी। कतर आने वाले अंतरराष्ट्रीय आगंतुकों में भारतीय यात्री दूसरे स्थान पर हैं। नई सुविधा से उन्हें नकदी रखने और मुद्रा बदलने की परेशानी से छुटकारा मिलेगा।

NIPL के एमडी और सीईओ सीईओ रितेश शुक्ला ने कहा, ‘‘यह साझेदारी यूपीआई की वैश्विक स्वीकृति बढ़ाने और एक इंटरनेशनल पेमेंट नेटवर्क बनाने की दिशा में अहम कदम है।’’ NIPL देश में डिजिटल पेमेंट सिस्टम को चलाने वाली कंपनी NPCI की एक सब्सिडियरी कंपनी है।

Also Read: Cabinet Decisions: चुनाव से पहले बिहार को बड़ा तोहफा, ₹6014 करोड़ के रेलवे और हाईवे प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी

कतर के खुदरा एवं पर्यटन सेक्टर को मिलेगा फायदा

QNB के ग्रुप चीफ बिजनेस ऑफिसर यूसुफ महमूद अल-नीमा ने कहा कि इस पहल से भारतीय यात्रियों को सुविधा मिलेगी और कतर के खुदरा एवं पर्यटन क्षेत्र को भी फायदा होगा। उन्होंने कहा कि इस सुविधा की शुरुआत से स्थानीय व्यापारियों को ज्यादा ग्राहक मिलेंगे और डिजिटल लेनदेन बढ़ेगा।

अगस्त में ₹20 अरब से ज्यादा का हुआ लेन-देन

अगस्त 2025 में यूपीआई ने नया कीर्तिमान बनाया। NPCI के मुताबिक, अगस्त महीने UPI के जरिए 20.01 अरब ट्रांजैक्शन हुए। यह जुलाई के 19.47 अरब ट्रांजैक्शन की तुलना में 3% ज्यादा है। फेस्टिवल सीजन की शुरुआत और बढ़ती खपत ने इस उछाल में बड़ी भूमिका निभाई। हालांकि, ट्रांजैक्शन की वैल्यू में 1% की मामूली कमी देखी गई। अगस्त में कुल 24.85 लाख करोड़ रुपये के लेनदेन हुए, जबकि जुलाई में यह आंकड़ा 25.08 लाख करोड़ रुपये था।

(PTI इनपुट के साथ)

First Published : September 24, 2025 | 5:45 PM IST