UP Board 2023: यूपी बोर्ड 16 फरवरी से पूरे प्रदेश में शुरू होने वाली हैं। बोर्ड ने परिक्षाओं के लिए एडमिट भी जारी कर दिए हैं। इस बीच परीक्षा से पहले योगी सरकार नकल को रोकने के लिए संकल्पबद्ध नज़र आ रही है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस साल उत्तर प्रदेश की बोर्ड परीक्षा नकल विहीन कराने के लिए कुछ सख्त कदम उठाए हैं। सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देशों के अनुसार, अगर कोई बोर्ड परीक्षा के दौरान नकल करता या उसमें नकल करवाने में शामिल पाया जाता है तो उसके खिलाफ NSA के तहत कार्रवाई हो सकती है। इसके अलावा यदि कोई कक्ष निरीक्षकों और केंद्र व्यवस्थापकों भी नकल करवाने में शामिल पाए गए तो उनके खिलाफ भी FIR दर्ज की जाएगी।
यूपी बोर्ड परीक्षा शुरू होने में केवल एक दिन है तो ऐसे में परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा देते समय इन बातों को ध्यान में रखना जरूरी है।
यूपी बोर्ड को शांतिपूर्ण तरह से करवाने के लिए साएम योगी ने अधिकारियों को आदेश दिया है हर एक परीक्षा केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेट को नियुक्त किया जाए। साथ ही यह भी कहा है कि परीक्षा खत्म होने के बाद इन्हें जिलाधिकारी के साथ जिला विद्यालय निरीक्षक को भी रिपोर्ट करना होगा, जिससे कि हर परीक्षा केंद्र की प्रतिदिन की गतिविधियों की जानकारी मिल सके।
इसके अलावा अगर कोई परीक्षा में बाधा डालता है या व्यवस्था खराब करने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कठोर एक्शन लिया जाएगा और साथ ही उनकी संपत्ति कुर्क कर दी जाएगी।
बता दें कि एग्जाम की कॉपियों पर निगरानी रखने के लिए इस साल से प्रधानाचार्य कक्ष के अलावा एक अलग से स्ट्रांग रूम बनाया गया है। कॉपियों को सेफ्टी से रखने के लिए डबल लॉक अलमारी का इंतजाम किया गया है। इसके साथ ही मॉनिटरिंग 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे भी इंस्टाल किए गए हैं।
पेपर लीक होने जैसी घटना को रोकने के लिए सीएम योगी ने प्रधानाचार्य कक्ष की जगह एक अलग से स्ट्रांग रूम तैयार करवाया है, जिसकी निगरानी 24 घंटे सीसीटीवी के साथ दो सशस्त्र पुलिसकर्मियों द्वारा की जाएगी।
UP Board Admit Card 2023: कैसे करें डाउनलोड
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, (UPMSP) ने परीक्षा से दो दिन पहले अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी कर दिया है।
स्टूडेंटस अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए upmsp.edu.in पर जाएं। 10वीं और 12वीं के छात्र अपना एडमिट काड डाउनलोड करने के बाद उसमें दी गई जानकारियों को अच्छे से चेक कर लें। अगर कोई गलती हो तो स्टूडेंट्स तुरंत यूपीएमएसपी को सूचित कर उसे ठीक करवा लें। बता दें कि बिना एडमिट कार्ड के छात्रों को एग्जाम सेंटर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।
यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए कितनों ने करवाया रजिस्ट्रेशन
इस साल यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 58,85,745 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया है। इनमें हाई स्कूल के लिए 31,16,487 परीक्षार्थी ने रजिस्ट्रेशन किया है और इंटरमीडिएट के लिए 27,69,258 छात्रों ने। परीक्षा के लिए प्रदेश में 8,753 एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं।
UP Board Exam 2023: कब से कब तक?
बता दें कि यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा 16 फरवरी से लेकर 03 मार्च तक चलेंगी। वहीं 12वीं की परीक्षा 16 फरवरी 2023 से शुरू होंगी और 04 मार्च 2023 को समाप्त होंगी। बोर्ड परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। सुबह की शिफ्ट 8 बजे से 11.15 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 02 बजे से शाम 5.30 बजे तक चलेगी।