facebookmetapixel
रेल मंत्रालय का बड़ा कदम: NMP 2.0 में मुद्रीकरण से 2.5 लाख करोड़ जुटाएगा रेलवे4 नए लेबर कोड आज से लागू: कामगारों को मिलेगी सामाजिक सुरक्षा, मौजूदा श्रम कानून बनेंगे सरलरुपये में तेज गिरावट: डॉलर के मुकाबले 89.5 के पार, बॉन्ड यील्ड में उछालसेबी बड़े सुधारों की तैयारी में: ब्रोकर और म्युचुअल फंड नियमों में बदलाव संभव, नकदी खंड में कारोबार बढ़ाने पर जोरभारतीय क्रिकेट टीम का स्पॉन्सर बनकर अपोलो टायर्स को डबल डिजिट में ग्रोथ की आस: नीरज कंवर2025-26 में रियल एस्टेट में हर साल आएगा 5–7 अरब डॉलर संस्थागत निवेश!भारत-इजरायल स्टार्टअप सहयोग होगा तेज, साइबर सुरक्षा और मेडिकल टेक में नई साझेदारी पर चर्चासुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: ITAT में CA और वकील को अब समान पात्रता मानदंडनई दवाओं पर 10 साल की एक्सक्लूसिविटी की मांग, OPPI ने कहा- इनोवेशन बढ़ाने को मजबूत नीति जरूरीइन्फ्रा और ऊर्जा क्षेत्र के दिग्गजों संग सीतारमण की बजट पूर्व बैठक में अहम सुझावों पर चर्चा

Ram Mandir Inauguration: योगी सरकार ने Ayodhya में एडवांस बुकिंग बंद करने का दिया आदेश, 22 जनवरी के लिए होटल्स हुए हाउसफुल

राम मंदिर के निर्माण व संचालन का काम देख रहे श्रीराम तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का कहना है कि श्रद्धालुओं को दर्शन प्राण प्रतिष्ठा के अगले दिन से मिलेंगे।

Last Updated- December 22, 2023 | 4:20 PM IST
CM Yogi Adityanath in Ayodhya
CM Yogi Adityanath in Ayodhya

Ram Mandir Inauguration: राम मंदिर में जनवरी में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर अयोध्या में युद्धस्तर पर तैयारियां चल रही हैं। प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन 22 जनवरी को आने वाले बड़ी तादाद में अति विशिष्ट अतिथियों को देखते हुए अयोध्या के होटलों व गेस्ट हाउस में बुकिंग बंद करा दी गयी है। योगी सरकार ने आदेश जारी कर 22 जनवरी को आमजन के लिए बुकिंग पर रोक लगाते हुए सभी तरह की एडवांस बुकिंग रद्द करने को कहा है।

अयोध्या में होटलों, होम स्टे व गेस्ट हाउस की मांग जबरदस्त बढ़ी

राम मंदिर के निर्माण व संचालन का काम देख रहे श्रीराम तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का कहना है कि श्रद्धालुओं को दर्शन प्राण प्रतिष्ठा के अगले दिन से मिलेंगे। ट्रस्ट का अनुमान है कि 22 जनवरी के बाद से अयोध्या में हर दिन दो लाख के करीब श्रद्धालु दर्शन के लिए आएंगे जबकि विशेष तिथियों पर यह तादाद पांच लाख तक जा सकती है। इतनी बड़ी तादाद में अयोध्या में आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए होटलों, होम स्टे व गेस्ट हाउस की मांग जबरदस्त बढ़ी है। अब तक अयोध्या में 5000 से ज्यादा घरों को होटलों में परिवर्तित कर दिया गया है। सैकड़ों की तादाद में पर्यटन विभाग को होम स्टे बनाने के आवेदन मिल चुके हैं।

प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन अयोध्या के श्री राम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 100 के करीब निजी विमान अतिथियों को लेकर उतरेंगे। मंदिर ट्रस्ट नें प्राण प्रतिष्ठा के लिए देश-विदेश में न्योता भेजा है। कई विदेशी प्रतिनिधियों के आने की उम्मीद है। ट्रस्ट की ओर से आमंत्रित लोगों में राजनेताओं के अलावा मुकेश अंबानी, गौतम अदाणी, अमिताभ बच्चन, सचिन तेंदुलकर व माधुरी दीक्षित जैसे वीवीआईपी भी शामिल हैं जो अपने निजी विमानों से आएंगे।

यह भी पढ़ें : Ram Mandir Inauguration: राम मंदिर के उद्घाटन के लिए रेलवे की बड़ी तैयारी, देश भर से चलेगी 1000 स्पेशल ट्रेन

अयोध्या में नया बना इंटरनेशनल एयरपोर्ट 30 दिसंबर से संचालित होने लगेगा। इसी दिन दिल्ली से अयोध्या की पहली उड़ान सुबह 11.20 बजे आएगी। इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट का उद्घाटन करने अयोध्या आ रहे हैं। एयरपोर्ट के सामने ही प्रधानमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे जिसके बाद अयोध्या में बने अंतरराष्ट्रीय रेलवे स्टेशन का लोकार्पण करेंगे। एयरपोर्ट व रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करने के साथ ही प्रधानमंत्री 30 दिसंबर को ही 3000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या के मौके पर ही रामलला के दर्शन के लिए भारतीय रेलवे 1000 स्पेशल ट्रेन चलाएगा। इन ट्रेनों को देश के डेढ़ दर्जन राज्यों के प्रमुख शहरों से अयोध्या तक चलाया जाएगा।

First Published - December 22, 2023 | 4:20 PM IST

संबंधित पोस्ट