Representational Image
उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर (UPDIC) अब देश का बड़ा रक्षा और एयरोस्पेस उत्पादन केंद्र बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। यहां अब तक लगभग ₹34,000 करोड़ का निवेश दर्ज किया जा चुका है।
नोडल एजेंसी यूपी एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (UPEIDA) ने 62 कंपनियों को 1,000 हेक्टेयर भूमि आवंटित की है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अब तक छह नोड्स के लिए 2,000 हेक्टेयर से अधिक भूमि अधिग्रहित की जा चुकी है।
UPDIC के छह नोड्स हैं कानपुर, झांसी, लखनऊ, अलीगढ़, आगरा और चित्रकूट। इनमें कानपुर (₹12,700 करोड़) और झांसी (₹11,300 करोड़) में सबसे ज्यादा निवेश आया है।
कुछ यूनिट्स ने पहले ही वाणिज्यिक उत्पादन शुरू कर दिया है, जो कॉरिडोर को अत्याधुनिक रक्षा उत्पादन का केंद्र बनाने की दिशा में संकेत देता है।
हाल ही में ग्रेटर नोएडा में आयोजित UP इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 के उद्घाटन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यूपी ब्रह्मोस मिसाइल और अन्य हथियार प्रणालियों के उत्पादन में अहम भूमिका निभा रहा है। उन्होंने निजी कंपनियों से राज्य में निवेश बढ़ाने की अपील की।
राज्य सरकार की UP Aerospace & Defence Unit Employment Promotion Policy 2024 का लक्ष्य रक्षा और एयरोस्पेस क्षेत्र में रोजगार सृजन को तेज करना है।