सफल वैश्विक निवेशक सम्मेलन (जीआईएस) के बाद ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की तैयारियों में जुटी उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को अब तक 519 औद्योगिक परियोजनाओं पर काम शुरू करने के लिए हरी झंडी मिल चुकी है। निवेशकों की सुविधा के लिए प्रदेश सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों के लिए अलग-अलग नीतियों की अधिसूचना जारी कर दी है।
प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने बताया कि निवेशकों की सुविधा के लिए विभिन्न विभागों द्वारा बनाई गयीं 25 सेक्टोरल पॉलिसियों की अधिसूचना जारी कर दी गयी है जो उद्योगों की स्थापना के लिए सहायक साबित होंगी। उन्होंने बताया कि ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए सभी विभागों को लक्ष्य दिए गए हैं। इसी साल अगस्त में प्रस्तावित इस समारोह में 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने का लक्ष्य रखा गया है। इसे मद्देनजर सभी 35 विभाग एमओयू करने वाले निवेशकों से मुलाकात कर रहे हैं। सभी विभागों ने अब तक 371 निवेशकों से संपर्क साध कर 2.20 लाख करोड़ रुपये की 519 परियोजनाओं की शुरुआत के लिए तैयारी पूरी कर ली है।
औद्योगिक विकास मंत्री की समीक्षा बैठक में अधिकारियों ने बताया कि ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी को लेकर हर विभाग की प्रगति की निगरानी की जा रही है। निवेश सारथी पोर्टल पर परियोजनाओं की स्थिति को चिन्हित करने के लिए विभागों की सुविधा ऑनलाइन की गयी है। औद्योगिक विकास आयुक्त नियमित तौर पर बड़े निवेशकों के साथ बैठक कर रहे हैं। निवेशकों की दिक्कतों के निस्तारण के लिए उन्हें इन्वेस्ट यूपी के पास भेजा जा रहा है।
मंत्री नंदी ने कहा कि आईटी, आईटीएस, डेटा सेन्टर, ईएसडीएम, डिफेंस एवं एयरोस्पेस, इलेक्ट्रिक वाहन, वेयरहाउसिंग, लॉजिस्टिक, पर्यटन, टेक्सटाइल, एमएसएमई के साथ ही अन्य क्षेत्रों में बड़ी संख्या में निवेशक निवेश को तैयार हैं, आगे आ रहे हैं। किसी भी विभाग में निवेश के लिए निवेशकों को दिक्कत न हो, इसीलिए 25 सेक्टोरल पॉलिसी बनाई गई है।
जीआईएस की ही तर्ज पर ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी को भी भव्य बनाने की तैयारी है। इसमें भी केंद्रीय मंत्रियों के साथ शीर्ष उद्यमियों को बुलाया जाएगा। प्रदेश सरकार की कोशिश जीआईएस की तरह ही लक्ष्य से अधिक औद्योगिक परियोजनाओं को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में शुरू करने की होगी।