facebookmetapixel
Budget 2026: स्टील इंडस्ट्री ने ग्रीन स्टील और कम-कार्बन तकनीकों को बढ़ावा देने के लिए मांगी सहायताशेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 770 अंक लुढ़का; निफ्टी 25,000 के करीब फिसलाBPCL Q3 Results: Q3 में मुनाफा 89% बढ़कर ₹7,188 करोड़ के पार, ₹10 डिविडेंड का ऐलानदावोस में महाराष्ट्र ने 30 लाख करोड़ रुपये के निवेश समझौतों पर हस्ताक्षर किएमाघ मेले में बसंत पंचमी पर 3.2 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया संगम स्नान, कल्पवासियों की वापसी शुरूBudget 2026: सैलरीड टैक्सपेयर्स को क्या मिलेगी राहत? न्यू टैक्स रिजीम पर बड़ा फोकसBudget 2026: कैपेक्स और रोजगार पर जोर, टैक्स कलेक्शन व विनिवेश बने रहेंगे चुनौतीदेश की अर्थव्यवस्था का रिपोर्ट कार्ड! Budget से पहले आएगा इकोनॉमिक सर्वे, जानें क्या है इसकी अहमियतBudget 2026: अहम तारीखें, इकोनॉमिक सर्वे और लाइव कवरेज; बजट से जुड़ी हर जरूरी जानकारीMarket This Week: FIIs की बिकवाली और सुस्त नतीजों से सहमा बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी 2.5% टूट; निवेशकों के ₹16 लाख करोड़ डूबे

यूपी में आएंगी 10 लाख करोड़ की परियोजनाएं; चीन, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, UAE, कतर, कनाडा में रोड शो करेगी योगी सरकार

चार लाख 33 हजार 528 करोड़ की 8 हजार 363 परियोजनाओं का वाणिज्यिक संचालन शुरू हो गया है। वहीं सात लाख 76 हजार 746 करोड़ रूपए की 8 हजार 115 परियोजनाएं क्रियान्वयन अधीन हैं।

Last Updated- July 22, 2025 | 4:29 PM IST
CM Yogi Flagged off more EV buses and autos for Ayodhya, Launched tourist app for Ayodhya
प्रतीकात्मक तस्वीर

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार इसी साल नवंबर में एक और ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की तैयारी कर रही है। इस बार की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 10 लाख करोड़ रूपये की परियोजनाओं के धरातल पर उतरने की संभावना है। प्रदेश सरकार अब तक चार ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन कर चुकी है। इस कार्यक्रम की सफलता के लिए योगी सरकार के मंत्री व अधिकारी चीन, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, यूएई, कतर और कनाडा में अंतर्राष्ट्रीय रोड शो भी करेंगे।

Also Read: EPF: ₹15,000 बेसिक सैलरी और 30 साल उम्र, रिटायरमेंट पर कितना मिलेगा फंड; समझें कैलकुलेशन

उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने इन्वेस्ट यूपी द्वारा निवेश प्रस्ताव को धरातल पर उतारने के लिए नवंबर 2025 में प्रस्तावित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की तैयारियों की समीक्षा की। जिसमें मंत्री नन्दी ने अधिकारियों को उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी वाला राज्य बनाने के लिए हर सम्भव प्रयास किए जाने एवं उद्यमियों को हर सम्भव सहायता मुहैया कराए जाने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में नवंबर 2025 में प्रस्तावित पांचवी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी  की सफलता को लेकर चर्चा हुई। जिसमें इस बार पांच लाख करोड़ से अधिक के निवेश को धरातल पर उतारने लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसके लिए तैयारी शुरू हो गई है। मंत्री नंदी ने बताया कि पांच लाख करोड़ का निवेश प्रस्ताव अभी तैयार है। जिसके नवंबर तक 10 लाख करोड़ या और अधिक पहुंचने की संभावना है

औद्योगिक विकास मंत्री ने इन्वेस्ट यूपी कार्यालय में निवेश सारथी पोर्टल के तहत उत्तर प्रदेश में प्रस्तावित निवेश को धरातल पर उतारने एवं निवेशकों की सहायता के लिए विभिन्न जिलों  में तैनात उद्यमी मित्रों के कुशल नेटवर्क के कार्य संचालन को व्यवस्थित और डिजिटल बनाने की दिशा में इन्वेस्ट यूपी द्वारा तैयार किए गए मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली (एचआरएमएस) पोर्टल का माउस पर क्लिक कर उ‌द्घाटन किया। एचआरएमएस पोर्टल निवेशकों और उत्तर प्रदेश सरकार के बीच सेतु का काम कर रहे उद्यमी मित्रों के कार्यों को सुव्यवस्थित करने में मददगार साबित होगा।

समीक्षा बैठक में मंत्री नन्दी ने कहा कि  प्रदेश में बड़ी संख्या में निवेशक निवेश करने आ रहे हैं, वहीं प्रदेश के सर्वांगीण विकास सहित अथाह रोजगार का सृजन हो रहा है। उन्होंने कहा कि 2017 के बाद से प्रदेश में जिस तरह से औद्योगिक विकास ने गति पकड़ी है, उसे लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए कार्मिकों की आवश्यकता है। इसके लिए मंत्री नन्दी ने अधिकारियों को कार्मिक कैडर रिव्यू करने, प्रतिनियुक्ति पर अधिकारियों को तैनात करने, वहीं देश एवं प्रदेश के प्रतिष्ठित संस्थानों के युवाओं को कैम्पस इंटरव्यू व अन्य प्रक्रिया के तहत साथ लेकर औद्योगिक विकास को गति प्रदान करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

समीक्षा बैठक में अधिकारियों ने बताया कि ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी में 12 लाख 10 हजार 274 करोड़ रूपए की 16 हजार 478 परियोजनाएं शामिल हुई। जिनमें से चार लाख 33 हजार 528 करोड़ की 8 हजार 363 परियोजनाओं का वाणिज्यिक संचालन शुरू हो गया है। वहीं सात लाख 76 हजार 746 करोड़ रूपए की 8 हजार 115 परियोजनाएं क्रियान्वयन अधीन हैं। सीईओ इन्वेस्ट यूपी विजय किरण आनन्द ने बताया कि अभी हाल ही में दो लाख करोड़ रूपए का निवेश करने वाली 62 कम्पनियों को एलओसी दिया गया है। हर महीने 10 कम्पनियों को एलओसी जारी करने का लक्ष्य है। विजय किरण आनन्द ने बताया कि निवेश को धरातल पर उतारने के लिए लीड्स तैयार किए गए हैं। 371 कम्पनियां चीन से आना चाहती हैं, जिनसे सम्पर्क  करने के साथ ही मीटिंग का प्रयास किया जा रहा है। ताकि ऐसी कम्पनियों को उत्तर प्रदेश में लाया जा सके। बताया कि इन्वेस्ट इंडिया द्वारा भी इनवेस्ट के लिए लीड्स दिए जा रहे हैं। प्रत्येक लीड के लिए समर्पित रिलेशनशिप मैनेजर निर्धारित किए गए हैं।

First Published - July 22, 2025 | 4:29 PM IST

संबंधित पोस्ट