भारत

UP: साइबर ठगों ने युवक को पार्ट टाइम नौकरी का झांसा दिया, ठगे 1.25 लाख रुपए

Published by
भाषा
Last Updated- December 26, 2022 | 10:16 AM IST

नोएडा निवासी एक युवक को पार्ट टाइम नौकरी देने का कथित झांसा देकर साइबर ठगों ने उससे 1.25 लाख रुपए ठग लिए।

थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक राजीव बालियान ने बताया कि सेक्टर 36 में रहने वाले सौरव बार्ष्णेय ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक युवती ने उसे व्हाट्सऐप पर संदेश भेज कर पार्ट टाइम नौकरी देने की पेशकश की और कहा कि वह एक घंटे काम करके अतिरिक्त धन कमा सकता है।

उन्होंने बताया कि आरोपियों ने सौरव को टेलीग्राम चैनल पर स्टूडियो मोजेक ग्रुप जेजे मे जोड़ लिया और उसे इंस्टाग्राम के पोस्ट देकर लाइक करने का काम दिया।

उन्होंने बताया कि इसके बाद आरोपी निवेश के नाम पर अतिरिक्त लाभ का झांसा देकर उससे अलग-अलग खातों में पैसे जमा कराने लगे। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित के अनुसार, आरोपियों ने इस तरह उससे 1.25 लाख रुपए ठग लिए। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

First Published : December 26, 2022 | 10:16 AM IST