भारत

UP: मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कैबिनेट संग देखी ‘द केरल स्टोरी’

Published by
भाषा
Last Updated- May 12, 2023 | 4:50 PM IST

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ फ़िल्म ‘द केरल स्टोरी’ देखी। एक बयान में इसकी जानकारी दी गयी है। एक बयान के मुताबिक लोकभवन ऑडिटोरियम में फ़िल्म की विशेष स्क्रीनिंग की गई थी, फिल्म के दौरान मुख्यमंत्री पूरे समय मौजूद रहे।

इसमें कहा गया है कि मुख्यमंत्री एवं मंत्रीगणों के साथ-साथ बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी, विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक संगठनों से जुड़ी महिलायें, स्कूली छात्र-छात्राओं और मीडिया प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर फिल्म से जुड़े सभी लोगों का अभिनंदन करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी ।

First Published : May 12, 2023 | 4:50 PM IST