facebookmetapixel
NPS में शामिल होने का नया नियम: अब कॉर्पोरेट पेंशन के विकल्प के लिए आपसी सहमति जरूरीएशिया-पैसिफिक में 19,560 नए विमानों की मांग, इसमें भारत-चीन की बड़ी भूमिका: एयरबसअमेरिकी टैरिफ के 50% होने के बाद भारतीय खिलौना निर्यातकों पर बढ़ा दबाव, नए ऑर्डरों की थमी रफ्तारसुप्रीम कोर्ट में चुनाव आयोग ने किया साफ: आधार सिर्फ पहचान के लिए है, नागरिकता साबित करने के लिए नहींBihar चुनाव के बाद लालू परिवार में भूचाल, बेटी रोहिणी ने राजनीति और परिवार दोनों को कहा ‘अलविदा’1250% का तगड़ा डिविडेंड! अंडरवियर बनाने वाली कंपनी ने निवेशकों पर लुटाया प्यार, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते₹4 करोड़ कम, लेकिन RR चुना! जानिए क्यों Jadeja ने CSK को कहा अलविदा75% का तगड़ा डिविडेंड! फॉर्मा कंपनी का निवेशकों को बड़ा तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते25 की उम्र में रचा इतिहास! मैथिली ठाकुर बनीं बिहार की सबसे कम उम्र की MLA; जानें पिछले युवा विजेताओं की लिस्टDividend Stocks: अगले हफ्ते 50 से अधिक कंपनियां बाटेंगी डिविडेंड, शेयधारकों को मिलेगा अतिरिक्त मुनाफा

किसानों के लिए आफत बनी बैमौसम बारिश, कम हुई गेहूं की गुणवत्ता

Last Updated- April 20, 2023 | 11:45 PM IST
PM Kisan Scheme

मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के नारायणपुर गांव के किसान बृजवासी मीणा ने अपने 20 एकड़ खेत में हुए अच्छी श्रेणी के गेहूं को बढ़िया कीमतों पर बिक्री करने की योजना बनाई थी। उन्हें लग रहा था कि वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान इसकी अच्छी मांग थी इसलिए इसकी बिक्री आसानी से हो जाएगी।

लेकिन, उनकी उम्मीदों पर उस वक्त पानी फिर गया जब दो बदलाव आ गए। पहला, जब सरकार ने केंद्रीय पूल से अधिक गेहूं जारी करने का निर्णय लिया ताकि खाद्य महंगाई को कम किया जा सके। इसके बाद मार्च में हुई बेमौसम की बारिश ने गेहूं वाले क्षेत्र को बरबाद कर दिया।

मीणा ने फोन पर बिज़नेस स्टैंडर्ड से कहा, ‘जिन्होंने गेहूं की फसल को पहले काट लिया और इसे बारिश और ओलावृष्टि से बचा लिया उन्हें बाजार में अच्छी कीमत मिल रही है क्योंकि इसमें नमी की मात्रा कम है।’

उन्होंने कहा कि जिनकी फसल की गुणवत्ता बारिश के कारण खराब हो गई उनके लिए कीमतें न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) से भी कम हो गई या उसके आसपास ही हैं। MSP वह कीमत है जिस पर सरकार केंद्रीय पूल के लिए खाद्यान्न की खरीद करती है और साल 2023-24 के लिए केंद्र ने 2,125 रुपये प्रति क्विंटल MSP तय की है।

श्योपुर के आसपास वाले इलाकों में सामान्य या थोड़े खराब गुणवत्ता वाले गेहूं की कीमत 2000 से 2,200 रुपये प्रति क्विंटल है। इसकी तुलना में, अच्छी किस्म और कम नमी वाले गेहूं की अधिकतम कीमत 2,500 रुपये प्रति क्विंटल हो सकती है।
मीणा ने दुखी होकर कहा, ‘बारिश की वजह से इन इलाकों में कीमतें 100 से 150 रुपये तक कम हो गई हैं। हमें भी अच्छी कीमत मिल सकती थी क्योंकि फसल अच्छी किस्म में विकसित हो रही थी।’

आईग्रेन इंडिया के जिंस विश्लेषक राहुल चौहान ने बिज़नेस स्टैंडर्ड से कहा कि उत्तर प्रदेश में अच्छी गुणवत्ता वाले गेहूं और खराब गुणवत्ता वाले गेहूं की कीमतों में 50 से 100 रुपये प्रति क्विंटल का अंतर रहता है। इसी तरह, मध्य प्रदेश की देवास मंडी में यह अंतर 300 से 400 रुपये प्रति क्विंटल तक हो जाता है। जबकि, राजस्थान की बूंदी मंडी में दोनों किस्म के गेहूं की कीमतों में यह अंतर 100 से 300 रुपये प्रति क्विंटल तक चला जाता है।

देश में गेहूं किसानों के लिए कुल मिलाकर यही स्थिति थी। किसान जबरदस्त मांग के बीच अच्छी कमाई की उम्मीद कर रहे थे मगर जबरदस्त उपज होने के बावजूद बेमौसम बारिश ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार मार्च में देश भर में हुई बारिश सामान्य से करीब 26 फीसदी अधिक थी।

कुछ सप्ताह पहले वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में IMD के निदेशक मृत्युजंय महापात्र ने कहा था, ‘मार्च के 31 दिनों में से 16 से 20 दिनों तक देश भर बारिश हुई और इस साल मार्च में 100 बार झमाझम बारिश हुई। इससे पहले मार्च 2022 में सिर्फ 12 बार बारिश हुई थी जबकि 2020 में 44 और 2018 में सिर्फ 36 बार ही वर्षा हुई थी।’

Also Read: बेमौसम बारिश से महाराष्ट्र परेशान, फड़नवीस बोले- पांच जिलों में 7400 हेक्टेयर से अधिक में फसल का हुआ नुकसान

महापात्र ने बताया कि इसका कारण मार्च में शुरू हुए सात पश्चिमी विक्षोभ थे। गेहूं की गुणवत्ता में बड़े पैमाने पर गिरावट आने के बाद किसानों को बेहतर रकम मिले इसको लेकर केंद्र सरकार की भूमिका महत्त्वपूर्ण हो गई है। सरकार ने खरीदारी के लिए जरूरी गुणवत्ता मापदंडों को कम कर दिया है ताकि गेहूं की किस्म में पहले से गिरावट का सामना कर रहे किसानों को एमएसपी से भी वंचित नहीं होना पड़े।

सबसे पहले सरकार की खरीद एजेंसी भारतीय खाद्य निगम (FCI) ने मध्य प्रदेश को गुणवत्ता मापदंडों में थोड़ी ढील दी। इसने 10 फीसदी तक कम चमक वाले गेहूं की खरीद बिना कोई कटौती किए एमएसपी पर करने की अनुमति दी। अतिरिक्त नमी के कारण फसल अपनी चमक खो देती है और इसे तुरंत उपभोग करने की भी जरूरत होती है।

इसके बाद एक बड़े गेहूं उत्पादक राज्यों के अनुरोध पर केंद्र ने गुणवत्ता मापडंदों में भी ढील दी है। अधिकारियों ने कहा कि नए दिशा निर्देशों के तहत अब दस फीसदी से अधिक चमकहीन गेहूं की खरीद में 5.31 रुपये प्रति क्विंटल की कटौती की जाएगी।नुकसान के आधार पर कीमतों में कटौती के लिए कई श्रेणियां बनाई गई हैं। कीमत इस बात से निर्धारित होगी कि गेहूं किस हद तक खराब हुए हैं।

First Published - April 20, 2023 | 11:44 PM IST

संबंधित पोस्ट